Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'अनुपमा' का पहला प्यार बिग बॉस में लेगा एंट्री, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की जीत चुका है ट्रॉफी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:28 PM (IST)

    कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ चुका है। अनुपमा सीरियल से पॉपुलर हुए एक्टर की एंट्री सलमान खान के शो में हुई है। बिग बॉस के मंच से उनकी धमाकेदार डांस की वीडियो भी सामने आई है।

    Hero Image
    इस एक्टर की होगी बिग बॉस 19 में एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है। बिग बॉस के सेट से सलमान खान की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। मेकर्स कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले और दूसरे कंटेस्टेंट के बाद अब तीसरे कन्फर्म सदस्य का प्रोमो वीडियो सामने आया है। यह कोई और नहीं, बल्कि टीवी का एक मशहूर एक्टर है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 टीवी पर 24 अगस्त को दस्तक देगा। खास बात है कि यह टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगा। इस सीजन की थीम घरवालों की सरकार होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीबी हाउस वालों के फैसले कितने महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। आइए सलमान खान के शो के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    टीवी के इस एक्टर ने किया धमाकेदार डांस

    सलमान खान के शो में तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में गौरव खन्ना का नाम शामिल हो गाय है। बिग बॉस के मंच पर वह सूट पहने नजर आए और उन्होंने स्टेज पर दमदार डांस परफॉर्मेंस दी। मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दर्शकों का सबसे पसंदीदा बेटा बिग बॉस पर राज करने आ गया है। झलक में जब इतना ज्यादा मचा है, तो पूरी पिक्चर में डबल तड़का लगेगा। इस वीडियो को देखने के बाद प्रशंसकों की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 का दूसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट बना ये मशहूर सिंगर, एंट्री की वीडियो देख खुशी से झूम उठे फैंस

    कौन हैं बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना? 

    टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना ने लीड एक्टर का रोल निभाया है। इस शो से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने पॉपुलर कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी अपने नाम की। टीवी शोज में उनके काम को खूब पसंद किया जाता है। अब वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस की स्टेज से उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैलता जा रहा है। 

    गौरव खन्ना को लेकर एक्स पर चर्चा शुरू हो गई है कि वह इस शो के विनर होंगे। इसके पीछे लोग कई वजह बताते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि जिस गाने पर उनकी एंट्री शो में हुई है, उसी सॉन्ग पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शु्क्ला को घर के अंदर बुलाया गया था। इसके अलावा वह टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही बिग बॉस को लेकर हो गया ये खुलासा, अब कंटेस्टेंट्स के छूटेंगे पसीने