Bigg Boss 19: '61 साल की उम्र में....', कुनिका सदानंद की घटिया हरकत पर आगबबूला हुईं Gauahar Khan
बिग बॉस सीजन 19 में कई फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि कुनिका सदानंद को सलमान खान और मेकर्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में हम साथ-साथ हैं एक्ट्रेस एक बार फिर तान्या मित्तल की मां को नॉमिनेशन टास्क में घसीटती नजर आईं जिसे देखकर पूर्व विनर गौहर खान अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाईं और उन्होंने कुनिका को खरी-खोटी सुनाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में न सिर्फ कंटेस्टेंट के रंग, बल्कि उनके रिश्ते भी गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। पहले ही हफ्ते में बिग बॉस 19 का ये घर तीन हिस्सों में बंट गया था। हालांकि, अब तान्या मित्तल-नीलम और कुनिका का ग्रुप पूरी तरह से टूट चुका है। कई बार कुनिका तान्या की मां ने उन्हें बेसिक चीजें नहीं सिखाई हैं, वह पापा की परी हैं, ऐसी बातें कहती हुई दिखाई दीं। कुनिका को 'मां' बुलाने वाली तान्या को उनके ये ताने सुनकर काफी दुख पहुंचा।
हद तो तब हुई जब बीते दिन कुनिका ने नॉमिनेशन टास्क में तान्या को प्रवोक करने के लिए एक बार फिर से उनकी मां का नाम घसीटा और रूढ़ होकर कहा कि वाकई तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया। अपना टास्क कर रहीं तान्या कुनिका की बातों से काफी टूट गईं। उनको इस तरह बिलखते देखकर जहां घरवालों ने कुनिका को खरी खोटी सुनाई, तो वहीं एक्स कंटेस्टेंट और बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान भी 61 साल की एक्ट्रेस की इस हरकत पर अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं।
गौहर खान ने लिखा- मां होने की दुहाई दे रही थी
गौहर खान उन कंटेस्टेंट में से एक रही हैं, जो बहुत ही करीब से बिग बॉस के सीजंस को फॉलो करती आई हैं। उन्हें किसी भी कंटेस्टेंट की कोई हरकत घटिया लगती है, तो वह उनकी क्लास लगाने से पीछे नहीं रहती हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ऑनस्क्रीन बेटी के सपोर्ट में उतरीं Hina Khan, फरहाना भट्ट को फटकारते हुए कहा-कोई भी ऐरा-गैरा...
हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर कुनिका पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए गौहर खान ने लिखा,
"खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बातें मत करो एन ऑल दैट कहने वालीं खुद ही किसी की मां के बारे में ऐसी बयान बाजी कर रही हैं, ये बहुत ही शॉकिंग है। बहुत डबल स्टेंडर्ड है। बिग बॉस 19 में आपको 61 साल की होने के बाद भी क्रिटिसाइज किया जा सकता है। वह एक्स्पेक्ट करो जो आप ऑफर कर सकते हैं , वरना ना करो"।
कुनिका पर भड़क गए थे ये कंटेस्टेंट
तान्या मित्तल की मां की परवरिश लगातार जिस तरह से कुनिका सदानंद सवाल उठा रही थीं, वह काफी घरवालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जीशान ने तो सीधा उनके बेटे अयान का नाम दोबारा घसीटते हुए कहा कि जो तू अपनी मां के लिए रोता है ना, देख ले तेरी मां कैसी है। ग्वाले से वोट डलवा ले या गोबर उठाने वाले से डलवा ले"।
फैंस ने मेकर्स और सलमान खान पर एक बार फिर से कुनिका के प्रति बायस्ड होने का आरोप लगाया है। उन्हें लगता है कि कुनिका को कोई कुछ भी कहता है, तो सलमान खान वीकेंड के वार में उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं, लेकिन जब वह किसी की परवरिश और चीजों पर बात करती हैं, तो उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।