Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में इस कंटेस्टेंट की आ रही है फैमिली, इस सदस्य का उतरेगा नकाब?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    बिग बॉस 19 में लगातार कंटेस्टेंट के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। बीते दिनों जीशान और कुनिका के बीच खाने को लेकर जहां बड़ा झगड़ा हुआ तो वहीं तान्या मित्तल भी बसीर के चिल्लाने पर रो पड़ी। वीकेंड के वार में सलमान खान तो कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे ही लेकिन इसी के साथ एक सदस्य का फैमिली मेंबर भी शो में आने वाला है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 वीकेंड के वार में आएगी इस कंटेस्टेंट की फैमिली/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी 2 हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं, उससे पहले ही कंटेस्टेंट के चेहरों से नकाब उतरने लगे हैं। दूसरे हफ्ते में ये घर दो 3 गुंटो में बंट गया। पहले ग्रुप में जहां गौरव खन्ना-आवेज दरबार, प्रणित मोरे, मृदुल, अभिषेक बजाज और अश्नूर हैं, तो वहीं दूसरा ग्रुप बसीर-जीशान और अमाल का है, जिसमें कभी-कभी नेहल होती हैं, तो कभी फरहाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा तीसरा ग्रुप कुनिका-तान्या और नीलम का है, जो अब टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। खैर ये हफ्ते घरवालों के बीच में पहले वीक के मुकाबले ज्यादा लड़ाई झगड़े देखने को मिले, जिसके लिए सलमान खान आज वीकेंड के वार में कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। सलमान मंच पर अकेले नहीं होंगे, बल्कि उनके साथ घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर भी इस वीक शो में दिखाई देंगे, जो घरवालों को उनका आईना दिखाएगा। किसके परिवार वाले इस वीकेंड का वार बिग बॉस के घर में आएंगे, पढ़ें डिटेल्स:

    इस कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर लेंगे एंट्री?

    इस हफ्ते जहां वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शाहबाज बदिशा पहले कंटेस्टेंट बनकर आएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ जिस सदस्य के घरवालों को वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ खड़े होने का मौका मिलेगा, वह कुनिका सदानंद हैं। इंडिया फोरम की एक खबर के मुताबिक, फिल्म सलाकार में काम करने वाले कुनिका के बेटे अयान स्टेज पर अपनी मां का सपोर्ट करने आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने अनु मालिक को क्यों कहा 'भूखा शेर' ? बताया परिवार में कैसे पड़ी फूट

    वीकेंड के वार में स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे अयान इस मुद्दे पर बात करेंगे की कैसे उनकी मां कुनिका को घर में टारगेट किया जा रहा है। बीते एपिसोड में जहां पूरी के चक्कर में जीशान ने कुनिका को बुरा भला कहा, तो वहीं बसीर अली भी उन्हें बुरा-भला कहते दिखे। फरहाना ने तो उनके लिए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग किया, जिन्हें बयां करना मुश्किल है। कुनिका पर की गई अभद्र टिपण्णी और अपना नाम शो में घसीटे जाने से अयान काफी नाराज हैं, जिसके बारे में वह कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ डायरेक्ट बात करेंगे।

    क्या इस कंटेस्टेंट का होगा पर्दाफाश?

    कुनिका की टीम में इस वक्त नीलम और तान्या मित्तल हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उन दोनों के बीच सबकुछ ऑल इज वेल नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से तान्या सामने तो उनके हंसी ठिठोले करती हैं, लेकिन पीठ पीछे वह उनकी बुराई कर रही हैं।

    एक एपिसोड में तान्या ने नीलम से ये तक कह दिया था कि वह कुनिका को जाकर गले सिर्फ इसलिए मिली हैं, ताकि उनकी टीम खराब न हो। अब अयान तान्या का पर्दाफाश करते हैं या नहीं, ये तो आज रात वीकेंड के वार में ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट को लगाई जमकर फटकार, बोले- 'दिलवाऊं गुस्सा'

    comedy show banner
    comedy show banner