Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 से इस मजबूत कंटेस्टेंट को निकालने की साजिश, एक चाल से पलट जाएगा घर का गेम?

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर में बीते वीकेंड का वार में एक शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ जिसमें मजबूत कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) आउट हो गए। अब एक और कंटेस्टेंट को बाहर भेजने की प्लानिंग चल रही है। 

    Hero Image

    बिग बॉस 19 के घर में एक कंटेस्टेंट को निकालने की चल रही साजिश। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स पर अनफेयर एविक्शन के आरोप लग रहे हैं। इस बीच शो से एक और कंटेस्टेंट के निकाले जाने की साजिश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का शॉकिंग एविक्शन हुआ। फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना सेव होने के बाद तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स बचे थे जिसमें से दो को एविक्ट होना था। प्रणित मोरे (Pranit More) के पास पावर थी कि वह अभिषेक, अशनूर और नीलम में से किसी एक को बचाए जो सबसे ज्यादा एक्टिव रहा। प्रणित ने अशनूर को बचाया और अभिषेक व नीलम एविक्ट हो गए। 

    मालती चाहर ने फरहाना के खिलाफ बनाई प्लानिंग

    अब अभिषेक बजाज के एविक्ट होने के बाद घर में एक और मजबूत कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की खबर चल रही है। यह प्लानिंग कोई और नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर (Malti Chahar) कर रही हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें मालती पहले अमाल से पूछती हैं कि प्रोमो में देखा जा सकता है कि मालती अमाल से पूछती हैं कि क्या उन्हें घर में फरहाना चाहिए?

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: '150 बॉडीगार्ड भी नहीं बचा पाएंगे...' Amaal Malik ने फिर तान्या मित्तल को खुलेआम दी धमकी!

     

    फरहाना और मालती के बीच फिर छिड़ी जंग

    इस पर सिंगर कहते हैं कि उन्हें वह घर में नहीं चाहिए। फिर उन्होंने प्रणित मोरे से कहा कि उन्हें किनारे कर दो और कोई भी उनसे बात मत करो। बाद में अमाल ने मालती से कहा कि वह बेवजह किसी को टार्गेट नहीं कर सकते हैं। अगर वह करना चाहती हैं तो कर सकती हैं। इसके बाद मालती और फरहाना के बीच बड़ी बहस हो जाती है। प्रणित मोरे कहते हैं कि वे सुबह से ही भसड़ कर रहे हैं। अब देखना होगा कि मालती के इस एक्शन के बाद घर में क्या माहौल होता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से आउट होते ही Abhishek Bajaj की चमकी किस्मत, इस रियलिटी शो में लेंगे बसीर अली से पंगा?