Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं नटालिया, कहीं Mridul Tiwari को हो न जाए जलन?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    बिग बॉस 19 के 2 हफ्ते तक तो कंटेस्टेंट्स सुरक्षित रहे लेकिन तीसरे वीक के एंड होते ही मृदुल तिवारी की प्यारी नटालिया और नगमा को सबसे कम वोट्स मिलने के बाद इस घर को छोड़कर जाना पड़ा। हाल ही में घर से बेघर हो चुकीं नटालिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ये सीजन किसे जीतते हुए देखना चाहती हैं।

    Hero Image
    इन 3 कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहती हैं नटालिया/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पोलैंड ब्यूटी नटालिया का बीते हफ्ते बिग बॉस 19 से सफर खत्म हो गया। 2 हफ्ते तक घर में टिकी रहने के बाद वह अपनी भाषा की वजह से इस शो में ज्यादा कंट्रीब्यूट नहीं कर पाईं। हालांकि, जब वह घर में आईं तो उनकी मुलाकात मृदुल से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृदुल घर में उनके साथ काफी फ्लर्ट करते थे। दोनों की ये प्यारी सी केमिस्ट्री दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही थी। 2 हफ्ते बाद बिग बॉस 19 के घर से बाहर आईं नटालिया ने हाल ही में अपने सफर के बारे में ढेर सारी बात तो की ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्हें किन तीन कंटेस्टेंट्स में विनर क्वालिटी दिखाई देती है। इनमें से एक तो ऐसा है, जो मृदुल को कुछ खास पसंद नहीं है।

    इन 3 कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहती हैं नटालिया

    बिग बॉस की हर अपडेट शेयर करने वाले एक पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि नटालिया मृदुल तिवारी को तो विनर बनते हुए देखना चाहती ही हैं, लेकिन इसी के साथ वह ये भी चाहती हैं कि बसीर अली या अश्नूर कौर में से कोई एक इस शो का विनर बने।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'बकलावा' तो है बहाना, इस कारण से दुबई के चक्कर काटती हैं Tanya Mittal?

    मृदुल के साथ अपने रिश्ते पर बातचीत करते हुए नटालिया ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, "मृदुल वह पहला इंसान था, जिसने मुझे अप्रोच किया था। हमारा रिश्ता मजाक में शुरू हुआ था। वह चाहता था कि मैं उसे डांस सिखाऊं और मुझे बहुत मजा भी आया। मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचती, इस कम समय में हम दोनों ने एक-दूसरे को काफी जान लिया। हमारी बातचीत बहुत फनी हुआ करती थी उनकी हिंदी और मेरी इंग्लिश की वजह से"।

    मृदुल तिवारी ने दिया नटालिया को धोखा

    नटालिया ने ये भी बताया कि उन्हें कहीं न कहीं ये लगता है कि मृदुल तिवारी ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने कहा, "जब मैं मृदुल का इंतजार कर रही थी, तो अभिषेक ने आकर मुझपर जबरदस्ती का अटैक किया। मुझे इससे बहुत दुख पहुंचा। उसके बाद मेरा बेड छिन गया, बसीर ने मुझे अपनी जगह दी। इस कारण हम दोनों के बीच थोड़ी टेंशन भी आ गई थी। अभिषेक और मृदुल जब अच्छे दोस्त बने, तो मुझे ऐसा लगा कि मेरे साथ धोखा हो गया"।

    आपको बता दें कि हाल ही में बसीर अली घर में नटालिया को याद करते दिखे। जहां उन्होंने बिग बॉस से कहा कि आप भले ही मेरा बैग ले लो, लेकिन प्लीज नटालिया को घर में वापस भेज दो।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nominations: तान्या मित्तल से बड़ी धोखेबाज निकली ये कंटेस्टेंट, दोस्त की पीठ पर घोंपा खंजर?