Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Nomination: 4 कंटेस्टेंट पर लटकी खतरे की तलवार, इस हफ्ते के एलिमिनेशन ट्विस्ट से लगेगा तगड़ा झटका

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:02 AM (IST)

    बिग बॉस 19 का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक एक भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है। उल्टा घर में अब वाइल्ड कार्ड के आने से घर में 16 सदस्य से 17 हो चुके हैं। थर्ड वीक में टोटल 4 कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। इस हफ्ते शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जो घर में सभी को हैरान कर देगा।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में चार कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुए नॉमिनेट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 अपने तीसरे हफ्ते में आ चुका है। जल्द ही इस शो को टीवी और OTT पर ऑनएयर होते हुए एक महीना पूरा होने वाला है। कुछ कंटेस्टेंट को इस सीजन में ऐसे आए हैं, जो पहले दिन से ही घर के अंदर घमासान कर रहे हैं, जिससे सलमान खान भी परेशान हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में नॉमिनेशन टास्क में भी काफी तमाशा हुआ, जब कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को ये कहा कि तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया। बहरहाल, काफी नॉमिनेशन टास्क खत्म हो गया। इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है। नॉमिनेशन तक तो ठीक था, लेकिन तीसरे हफ्ते में एविक्शन के मामले में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो कंटेस्टेंट्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं होगा।

    बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

    बिग बॉस ने बीते दिन एक टास्क खेला, जो इस हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए था। सभी घरवालों ने दो की जोड़ियों में परफॉर्म किया। इस टास्क में जोड़ियों में जहां लड़की को आईने के सामने मेकअप रूम में तो वहीं लड़के को स्कूटर पर बैठना था और 19 मिनट की काउंटिंग करनी थी। घरवालों को ये कार्य सौंपा गया था कि जो भी जोड़ी परफॉर्म कर रही है, उन्हें घरवाले परेशान कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'पापा मुझे पीटते थे...' सुसाइड करने वाली थीं Tanya Mittal, शो में किए चौंकाने वाले खुलासे

    अभिषेक अकेले में बैठकर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के लिए काउंटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से उन दोनों को सीधा-सीधा डिसक्वालिफाई होकर सीधा नॉमिनेशन में जाना पड़ा। वहीं जो अपनी काउंटिंग से काफी दूर रहे वह मृदुल और नटालिया थे। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, वह आवेज, मृदुल, नगमा और नटालिया हैं।

    वीकेंड के वार में सलमान लाएंगे बड़ा ट्विस्ट

    दो हफ्तों तक बिग बॉस 19 से कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है, लेकिन अब बीबी तक ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि 2 कंटेस्टेंट अपने घर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे हफ्ते में डबल एलिमिनेशन से घरवालों को तगड़ा झटका लगने वाला है।

    पहले ही हफ्ते में तीन ग्रुप्स बनाने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते अब तीसरे वीक में हर पर बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तान्या मित्तल और कुनिका जहां अब एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं, तो वहीं अमाल और बसीर की दोस्ती में भी बीते एपिसोड के बाद दरार देखने को मिली। आवेज भी अभिषेक की हरकत से नाराज दिखें।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: '61 साल की उम्र में....', कुनिका सदानंद की घटिया हरकत पर आगबबूला हुईं Gauahar Khan