Bigg Boss 19: वीकेंड के वार से गायब रहेंगे सलमान खान? घरवालों को डबल ट्रबल देंगे ये सुपरस्टार्स
Bigg Boss 19 का तीसरा वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार होने वाला था क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान को कई कंटेस्टेंट की क्लास लगानी थी। हालांकि अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान इस हफ्ते वीकेंड के वार में नहीं नजर आएंगे। उनकी जगह कौन से दो सुपरस्टार लेकर घरवालों के लिए ट्रबल पैदा करेंगे चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में शो में काफी कुछ हंगामा देखने को मिला। एक तरफ जहां कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के मां की परवरिश पर सवाल उठाया, तो वहीं शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदिशा ने आते ही हाथापाई शुरू कर दी है।
फरहाना सलमान खान की डांट फटकार के बाद भी नहीं सुधरीं और उन्होंने अश्नूर कौर के टीवी करियर पर गलत टिप्पणी की। पूरे हफ्ते घर में चले घमासान के बाद दर्शकों को वीकेंड के वार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि, इस हफ्ते उन्हें ये जानकर दुख होगा कि सलमान खान इस वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास नहीं लगाएंगे। इस हफ्ते सलमान खान बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार होस्ट नहीं करेंगे, उनकी जगह कौन से दो सुपरस्टार्स घरवालों को ट्रबल देंगे, चलिए जानते हैं:
ये दो सुपरस्टार्स वीकेंड के वार में लेंगे सलमान की जगह
मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) इस हफ्ते इस शो की होस्टिंग किसी और के हाथों में सौंपकर अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग करने चले गए हैं, जिसकी बीते दिन ही उन्होंने एक झलक शेयर की थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल-अमाल मलिक को यूजर्स ने दे दिया ऐसा हैशटैग, इस मोमेंट को देखकर बोले-ये कबीर सिंह है
इस हफ्ते भाईजान की जगह जो दो सुपरस्टार्स इस शो की होस्टिंग की कमान संभालेंगे वह हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसी। बीते वीकेंड के वार में ही सलमान ने ये बताया था कि अक्षय-अरशद अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' के प्रमोशन के लिए शो में आ रहे हैं। दोनों ही जॉली जल्द ही फिल्म में तो जज त्रिपाठी को डबल ट्रबल देते हुए दिखाई देंगे ही, लेकिन उससे पहले वह बिग बॉस 19 के घर में भी कचहरी लगाएंगे और कंटेस्टेंट को सवाल के घेरे में लेंगे।
अरशद वारसी का बिग बॉस से है पुराना नाता
अब अक्षय कुमार भले ही एक बार कंटेस्टेंट्स पर सॉफ्ट हो जाएं, लेकिन अरशद वारसी उन पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाने वाले हैं, इसकी पूरी गारंटी है। अरशद वारसी का इस शो से काफी पुराना नाता है, उन्होंने बिग बॉस का सीजन 1 होस्ट किया था, ऐसे में किसी की गलती की सजा उन्हें कैसे देनी है, इसका पूरा अनुभव 'मुन्नाभाई' के 'सरकिट' के पास है।
डबल जॉली शो में आ रहे हैं, तो हो सकता है कि घर में मौजूद 17 कंटेस्टेंट्स को न सिर्फ डबल ट्रबल हो, बल्कि इस बार डबल एलिमिनेशन भी हो जाए। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, उसमें आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नटालिया का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।