Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट को लगाई जमकर फटकार, बोले- 'दिलवाऊं गुस्सा'
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 ) में सलमान खान (Salman Khan) ने फरहाना भट्ट को नीलम गिरी के लिए दो कौड़ी शब्द का इस्तेमाल करने पर खूब डांटा। सलमान ने फरहाना से कहा कि उन्हें गुस्सा दिलाने पर मजबूर न करें। दर्शकों ने भी सलमान के इस कदम की सराहना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) ने शुरू होते ही धर में पचड़ा फैलाना शुरू कर दिया है। अभी दूसरा वीकेंड का वॉर आने वाला है। ये एपिसोड आज रात प्रसारित होगा। मेकर्स ने फैंस की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए इसका लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया। इसमें सलमान खान फरहाना भट्ट को डांटते नजर आ रहे हैं।
दरअसल फरहाना ने बिग बॉस के सदस्यों के साथ गलत तरीके से बात की थी और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी को 'दो कौड़ी' की कहा था। सलमान खान इस बात से काफी नाराज नजर आए। फरहाना को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा, "फरहाना किसी एंगल से पीस एक्विटिविस्ट लगती हैं। आपका ईगो इतना बड़ा है कि अपने आप को पता नहीं क्या समझती हैं। नीलम क्यों 'दो कौड़ी' की कहलाने के लायक है? आप खुद एक औरत हैं और आप ये चीजें एक औरत के लिए कह रही हैं।"
चढ़ गया सलमान खान का पारा
सलमान खान की इस बात पर फरहाना भट्ट ने जवाब दिया कि मैं बहुत गुस्से में थी। इस पर सलमान खान का पारा और चढ़ गया। उन्होंने कहा, "दिलाऊं मैं आपको गुस्सा? आपको पता नहीं है कि आपने कितना गलत किया है। ये कितना गलत होगा कि ये सब बोलने के बाद भी तुम इस घर में हो।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नए कैप्टन के खिलाफ इस कंटेस्टेंट ने खोला मोर्चा, कुनिका के बाद ये भी कर देगा रिजाइन?
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि इस पूरे मसले की शुरुआत नीलम गिरी और जीशान कादरी के बीच बहस से हुई। लेकिन फरहाना जबरदस्ती इस मामले में कूद गईं और बात बढ़ गई। इस पर नीलम और भड़क गईं। फरहाना ने नीलम को 'दो कौड़ी की औरत' और 'कुनिका की चमची' कहा। फरहाना की इस भद्दी टिप्पणी के बाद नीलम रो पड़ीं।
फैंस ने की सलमान खान की तारीफ
वहीं इस मामले पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है। एक नेटिजन ने ट्वीट किया, "उसे सच में सामने लाने की ज़रूरत है... आखिरकार ये हो ही रहा है, इसलिए आज के वीकली के लिए बैठ जाइए।" एक और एक्स यूज़र ने लिखा, "वाह, सलमान ने आखिरकार 2 कौड़ी के बयान पर स्टैंड ले ही लिया।" तीसरे ने कमेंट किया, चलो सही एडवाइस दी है। कोई नी फरहाना बी पॉजीटिव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।