Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: शहनाज गिल को पसंद नहीं आया बिग बॉस का नया ट्विस्ट, शहबाज और मृदुल के लिए वोटिंग को बताया अनफेयर

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) टीवी पर दस्तक देने के बेहद करीब है। सलमान खान एक बार फिर बतौर होस्ट शो पर वापसी करने वाले हैं। मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में शो शुरू होने से पहले ही शहनाज के भाई और मृदुल तिवाली को बेघर कर दिया गया है।

    Hero Image
    शहनाज गिल का फूटा बिग बॉस पर गुस्सा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का 19वां सीजन टीवी पर दस्तक देने के बेहद करीब है। इन दिनों कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा खूब चल रही है। नए सीजन में बड़ा ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए हैं। शो शुरू होने से पहले ही शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी में से किसी एक को दर्शकों को चुनने का मौका दिया गया है। ऐसे में अब इस पर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शहनाज का रिएक्शन आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज बिग बॉस के घर में एक सप्ताह रहकर आ चुके हैं। जब सीजन 13 में शहनाज कंटेस्टेंट थी, तो उनके भाई फैमिली वीक में आए थे। सलमान खान के शो के नए सीजन के साथ शहबाज का नाम जुड़ रहा है, लेकिन उनकी एंट्री का फैसला वोटिंग पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि शहनाज को बिग बॉस का यह नया ट्विस्ट कैसा लगा है?

    शहनाज गिल को पसंद नहीं आया यह फैसला

    बिग बॉस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। इसमें वह शहबाज और मृदुल में किसी एक को चुनने वाले फैसले को अनफेयर बताती नजर आईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by SHEHNAAZ SIDHARTH SHUKLA ❤️✨🌈 (@sidnaazpowercouple)

    इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'जब से मैं बिग बॉस 13 में गई थी, उस समय से ही मेरे भाई शहबाज खुद को बिग बॉस में देखने की कोशिश कर रहे थे। वह वहां पूरे एक सप्ताह तक रहकर भी आया था और लोगों को उसका स्वभाव काफी पसंद आया था। आखिरकार बिग बॉस 19 में जाने का उसे मौका मिला, लेकिन अब वह एंट्री से पहले ही नॉमिनेट होकर घर से बेघर हो गया है, जो बिल्कुल गलत है।

    शहनाज ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैं खुद चाहती हूं कि ये दोनों लड़के ही अंदर जाएं, लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि आप शहबाज को वोट दें। वह अंदर जाने के लिए हद से ज्यादा एक्साइटेड है। उन्हें एक बार वहां जाने दो, फिर उन्हें खुद समझ आएगा कि बिग बॉस का सफर कितना मुश्किल है। प्लीज इन दोनों लडकों को ही अंदर भेज दो।'

    Photo Credit- Instagram

    कब से शुरू होगा बिग बॉस 19?

    सलमान खान बतौर होस्ट एक बार फिर बिग बॉस में वापसी करने के लिए तैयार हैं। जियो हॉटस्टार और टीवी चैनल कलर्स पर यह रियलिटी शो 24 अगस्त को दस्तक देगा। शो की नई थीम इस बार घरवालों की सरकार है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस-किस की एंट्री बिग बॉस 19 में होती है।

    यह भी पढ़ें- जब Bigg Boss के घर में रहने आए थे विदेशी मेहमान, इन 13 कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के शो में मारी थी एंट्री