शादीशुदा है Tanya Mittal का ब्वॉयफ्रेंड? दोस्त के राज से नीलम ने उठाया पर्दा, कुनिका हैरान
बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 9) की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में शुमार तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अक्सर शो में अपनी लव लाइफ के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं। अब नीलम गिरी ने रिवील किया है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन है।

तान्या मित्तल का ब्वॉयफ्रेंड है शादीशुदा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में जो कंटेस्टेंट पिछले ढाई महीने से लाइमलाइट में बना हुआ है, वो हैं तान्या मित्तल। स्प्रीचुअल इन्फ्लुएंसर कभी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बखान करती हैं तो कभी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं।
तान्या मित्तल ने कई बार रिवील किया है कि उनकी जिंदगी में दो लोग आए और उन्होंने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया। वह हमेशा शादी की इच्छा भी जाहिर करती हैं। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है और ना ही यह बताया है कि अभी उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है या नहीं।
गुंटुआ के बारे में खुला राज
मगर अब तान्या मित्तल की सबसे अच्छी दोस्त नीलम गिरी (Neelam Giri) ने उनके बारे में एक बड़ा राज खोल दिया है। दरअसल, बिग बॉस के घर में कई बार तान्या किसी चीज से बात करते हुए उसे 'गुंटुआ' नाम देकर बात करती रहती हैं। कई बार उनके गुंटुआ की चर्चा हुई है। अब लाइव फीड में नीलम ने बताया है कि तान्या का गुंटुआ कौन है।
यह भी पढ़ें- बिजनेसमैन नहीं, इस फील्ड में नौकरी करते हैं Tanya Mittal के पिता...जीशान कादरी ने खोल दी पोल
कौन है तान्या मित्तल का ब्वॉयफ्रेंड?
दरअसल, जब कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल से पूछा कि उनका गुंटुआ कौन है? तो पहले तो नीलम ने बताने से इनकार कर दिया लेकिन फिर बताया है कि वह मैरिड मैन है। हालांकि, नीलम ने नाम रिवील नहीं किया। यह जानकर कि लड़का शादीशुदा है, कुनिका हैरान हो गईं। अब सोशल मीडिया पर कहीं तान्या ट्रोल हो रही हैं तो वहीं नीलम को भी उनका सीक्रेट बताने के लिए क्लास लगाई जा रही है।
#TanyaMittal ka GUNDUVA
— Tina (@TinaAhuja12) November 6, 2025
ka khulasa
Live mein
Kunica Neelam se-kaun hai uska gunduva
Neelam-Nahi bata sakti
Kaan mein-Naam nahi lungi par MARRIED hai
Kunica-MARRIED HAI🫣😱
Bus yehi reh gaya tha
Jhoothi scammer ke sath homewrecker bhi banegi#BB19#BB19OnJioHotstar#SalmanKhan pic.twitter.com/Ms0MOVuhNb
फिलहाल, तान्या मित्तल ने खुद कभी रिवील नहीं किया है कि वह अभी किसको डेट कर रही हैं। हालांकि, वह हमेशा ऐसे हिंट देती हैं कि शो के बाद वह शादी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के नियमों की उड़ी धज्जियां, टास्क में धक्का-मुक्की के बीच कैप्टन बन गया ये कंटेस्टेंट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।