Bigg Boss 19: एक नंबर की फेंकूचंद निकली Tanya Mittal, असली घर का वीडियो देखकर बोलेंगे- वाह क्या महल है
बिग बॉस 19 के घर में पहले ही हफ्ते से जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है वह तान्या मित्तल हैं। तान्या पहले दिन से ही सलमान खान के शो में ग्वालियर में अपने महल जैसे घर बॉडीगार्ड्स जैसे घर का बखान करते हुए नजर आई थीं। हालांकि अब उनका भांडाफूट गया है क्योंकि उनके रियल हाउस का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में पहले हफ्ते से ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट और गरमा गर्मी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां नेहल और फरहाना छोटी-छोटी बातों का बड़ा मुद्दा बना रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल का अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर फेंकने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।
जब वह इस शो में आई थीं, तो उन्होंने बताया था कि वह बड़े नाजों से पली हैं। इतना ही नहीं, तान्या ने ये भी बताया कि उनका घर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। उनके घर में नौकर चाकर से लेकर बॉडीगार्ड्स तक की लाइन लगी रहती है। यहां तक की वह अपना सिर भी खुद साफ नहीं करती हैं। अब तान्या के इन दावों के बीच उनके असली घर का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोई नौकर चाकर तो नहीं, लेकिन उलझी हुईं तारें जरूर नजर आ रही हैं।
2 मंजिला इमारत का है तान्या मित्तल का घर?
केतु ग्वालियर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक वीडियो शेयर की है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। इस वीडियो में खड़ा शख्स ये दावा कर रहा है कि उनके पीछे जो ब्लू 2-3 मंजिला इमारत है, तान्या मित्तल ग्वालियर के उसी घर में रहती हैं। जो बिल्डिंग इस वीडियो में नजर आ रही है, उसमें फ्लोर के नीचे कुछ बैंक्स और दुकाने भी हैं।
यह भी पढ़ें- 'पूरे देश में उसके जैसा विधायक...' Tanya Mittal ने ब्वॉयफ्रेंड पर मारी शायरी, सुनकर चौंक गए शहबाज
तान्या मित्तल ने ये भी दावा किया था कि उनकी फैक्ट्री और 'हैंडमेड लव' स्टोरी पर कई वर्कर्स काम करते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये बात भी झूठी है, विक्रम नामक एक शख्स ने बताया कि तान्या के स्टोर पर सिर्फ वहीं काम करते हैं वह भी महज कुछ दिनों से। इससे पहले वह तान्या के ड्राइवर थे। इतना ही नहीं, तान्या ने शो में ये बताया था कि उनके ग्वालियर में 4 से 5 स्टोर हैं, लेकिन उनके भाई मृतेश मित्तल ने बताया है कि उनके पास सिर्फ एक स्टूडियो है।
तान्या के घर का वायरल वीडियो देख दो हिस्सों में बंटे लोग
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट चुके हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग तान्या को शो में इतना झूठ बोलने के लिए लताड़ लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनके शहर ग्वालियर के लोगों पर बरस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "प्रूफ क्या है कि ये तान्या मित्तल का घर है"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "वाह क्या महल बनाया है तान्या ने अपने लिए, क्या इसके किचन में लिफ्ट है"। वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, "घर कम टोरेंट हाउस ज्यादा लगा रहा है"। वहीं एक और अन्य यूजर ने वीडियो बना रहे शख्स को ही लताड़ते हुए कहा, "ग्वालियर के होकर तुम लोग अपनी ही बेटी को नीचा दिखाने की कोशिश करते हो, इसलिए वह खुद को चम्बल का कहती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही Amaal Malik ने गिरगिट की तरह बदला रंग? दोस्त ही बनेगा सबसे बड़ा दुश्मन
डिस्क्लेमर: वायरल वीडियो में दिखाया गया ग्वालियर का ये घर तान्या मित्तल का है या नहीं, जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।