Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanya Mittal से पहले Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट्स रहें फुल ड्रामेबाज, ट्रोलिंग के बाद भी बने लंबी रेस के घोड़े

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने ड्रामों के लिए सुर्खियां बटोरते हैं और ट्रोलिंग भी झेलते हैं। आज हम सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस से जुड़े कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फुल ड्रामेबाज निकले।

    Hero Image
    बिग बॉस में ड्रामों से लाइमलाइट चुरा चुके ये कंटेस्टेंट्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने विवादों और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। हर सीजन में कुछ ऐसे चेहरे आते हैं, जो अपनी हरकतों, बेबाक बयानों या फिर अजीबोगरीब बिहेवियर के चलते दर्शकों की नजरों में चढ़ जाते हैं। बिग बॉस के 19वें सीजन में भी कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए हैं जो लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं जिनमें से एक नाम काफी चर्चा में है और वो हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की थाली-गाली लेकर बिग बॉस सीजन 19 में एंट्री करने वालीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल ने जब से शो में कदम रखा है, तभी से वह सुर्खियां बटोर रही हैं। वह कभी रईसियत दिखाती दिखीं तो कभी खुद को संस्कारी बताया। तान्या अपनी शेखी मारने के चक्कर में सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। लोग उन्हें घमंडी, ओवरएक्टिंग की दुकान और सबसे बड़ी फेक बता रहे हैं। 

    तान्या मित्तल से पहले भी बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जिन्होंने अपनी पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके लिए वह ट्रोल भी हुए लेकिन बिग बॉस में कई दिनों तक बने रहे। 

    स्वामी ओम (Swami Om)

    अगर हम विवादित कंटेस्टेंट्स की बात करें तो बिग बॉस 10 के स्वामी ओम का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके अजीबोगरीब बयान, घर के अंदर की उनकी हरकतों और लड़ाईयों ने शो को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया था। उन्हें न केवल घर के सदस्यों ने बल्कि दर्शकों ने भी खूब ट्रोल किया। उनके व्यवहार के कारण उन्हें शो से बाहर भी निकाल दिया गया था लेकिन इन सब के बावजूद, उन्होंने शो के दौरान इतना ज्यादा ध्यान खींचा कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। वह 81 दिन बिग बॉस में रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के घर में इस कंटेस्टेंट की बनी सरकार, कैप्टेंसी की दावेदारी जीत शो में चलाएगा अपना राज

    Swami Om

    Photo Credit - X

    इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)

    बिग बॉस 6 में अपने बिहेवियर को लेकर इमाम सिद्दीकी खूब चर्चा में रहे थे। अजीबोगरीब आउटफिट पहनना, बढ़ा-चढ़ाकर बयानबाजी करना और घरवालों से पंगा लेना... इमाम तमाम विवादों के बावजूद काफी समय तक बिग बॉस में रहे और फिर उन्हें निकाल दिया गया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी वजह से ही शाह रुख खान और प्रीति जिंटा सुपरस्टार बने थे। वह शो में सलमान खान पारा भी चढ़ा चुके थे।

    Imam Siddiqui

    Photo Credit - X

    पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar)

    पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आए थे और 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने ऐसा हंगामा खड़ा किया था कि उन्हें शो से निकाल दिया गया। वह बिग बॉस के इतिहास में सबसे जल्दी एलिमिनेट होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे। उन्होंने पूरा घर गंदा कर दिया था और अपनी हालत ऐसी बना ली थी कि घरवाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए थे।

    प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga)

    प्रियंका जग्गा बिग बॉस के इतिहास की सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं जिन्हें खुद सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखाया था। वह बिग बॉस में सबकी नाक में दम करने के लिए जानी जाती थीं। लाखों ड्रामों और विवादों के बावजूद वह शो में दो महीने से ज्यादा टिकी थीं। 69वें दिन सलमान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था।

    Photo Credit - X

    अर्चना गौतम (Archana Gautam)

    बिग बॉस 16 में नजर आईं अर्चना गौतम ने भी सलमान खान के शो में खूब हंगामा मचाया। शुरू में तो उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। सलमान ने भी कई बार उनकी क्लास लगाई थी। भले ही उन्हें ट्रॉफी नसीब नहीं हुई लेकिन वह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार थीं। अब देखना होगा कि तान्या ज्यादा दिन तक बिग बॉस में टिक पाती हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मुझे चाहिए था लेकिन...', पिता बनना चाहते हैं गौरव खन्ना, क्यों बेबी के लिए तैयार नहीं पत्नी?