Bigg Boss 19: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन दादी की बिग बॉस में एंट्री? ड्रामा के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो में नया लोगो देखने को मिलेगा और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगा। इस बीच अपडेट आया है कि कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन दादी को सलमान खान का शो ऑफर हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा खूब चल रही है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए सलमान खान का टीजर शेयर किया था। इसके बाद से ही सभी को अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है। इस सीजन के लिए पहली बार बिग बॉस का लोगो बदला गया है। ओटीटी लवर्स के लिए खास बात है कि यह जियो हॉटस्टार पर टीवी से पहले दस्तक देगा। इस बीच मेकर्स कंटेस्टेंट्स की लिस्ट काफी हद तक फाइनल कर चुके हैं। अब इस शो से कपिल शर्मा शो के एक कलाकार का नाम जुड़ा है।
कॉमेडी की दुनिया से जुड़े कई बड़े कलाकार सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। अब कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे एक कलाकार को यह शो ऑफर हुआ है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिग बॉस में होगी इस कॉमेडियन की एंट्री
बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के अनुसार, अली असगर को बिग बॉस 19 का न्योता मिला है। मेकर्स ने कॉमेडी की दुनिया के इस कलाकार को शो में शामिल होने का ऑफर दिया है। कपिल शर्मा के शो में वह दादी का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन बीते कुछ समय से वह उनके शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss Season 3: पहलवान के बेटे ने जीती थी ट्रॉफी, मिला था इतना पैसा की तरस जाएंगे आज के कंटेस्टेंट
अली असगर ने क्या स्वीकार कर लिया ऑफर?
पोर्टल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स ने कॉमेडियन और एक्टर अली असगर को शो का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी रकम बतौर फीस ऑफर की है। लेकिन अभी तक उनके ऑफर को स्वीकार करने की घोषणा नहीं हुई है और ना ही मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई पुष्टि की है। अगर उनकी एंट्री शो में लगती है, तो एंटरटेनमेंट के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।