Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान के गुस्से का शिकार हुए ये कंटेस्टेंट्स, मालती को बोला- 'आपकी पीठ देख के...'
विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) के वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान के हत्थे कई कंटेस्टेंट्स चढ़ने वाले हैं। इस बार कुछ की तारीफ होगी और कई लोगों की क्लास लगेगी।

सलमान खान के हत्थे चढ़े ये कंटेस्टेंट्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में हर साल कोई न कोई ड्रामा हो रहा है। इस हफ्ते भी कई कंटेस्टेंट्स ने बातों-बातों में हदें पार कीं। किसी ने विवादित बयान दिया तो किसी ने लड़ाई-झगड़े में अपनी सीमाएं भुला दीं। अब वीकेंड का वार में सलमान खान उनकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे।
इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमना खान कई कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाएंगे। बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिनेता उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सलमान खान ने नीलम गिरी को करेंगे एक्सपोज
बीते हफ्ते नीलम गिरी (Neelam Giri) की तान्या मित्तल से दोस्ती टूट गई। इसकी वजह तान्या का फरहाना भट्ट से बात करना था। इसको लेकर घर में हंगामा भी हुआ और सभी तान्या के खिलाफ हो गए। अब इस बात पर सलमान नीलम को सुनाएंगे। साथ ही घरवालों से सवाल करेंगे कि आखिर सब फरहाना से बात करने के लिए तान्या पर क्यों भड़ गए?
View this post on Instagram
मृदुल को सलमान ने किया एक्सपोज
मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी सलमान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं। दरअसल, तान्या मित्तल ने उन्हें अच्छा गेम खेलने की सलाह दी थी, लेकिन नीलम से फाइट के बाद उस बात को मृदुल ने गलत तरीके से सबके सामने पेश किया था। इसके चलते ही लोग उनके खिलाफ बोलने लगे थे।
View this post on Instagram
मालती चाहर पर भड़के सलमान खान
बीते हफ्ते मालती चाहर की नेहल और फरहाना समेत कई घरवालों से झगड़ा हुआ और वह बात खत्म करने से पहले ही वहां से भाग जाती थीं। यही नहीं, उन्होंने तान्या को लेकर कई खुलासे किए थे। अब सलमान ने उन्हें क्लास लगाई है। सलमान ने उन्हें ताना मारते हुए पूछा, "मालती कहां हैं?" जब उन्होंने कहा कि वह यहां हैं तो एक्टर ने कहा, "अरे पहचाना ही नहीं आपको, क्योंकि आपकी पीठ देखकर ही पहचानते हैं आपको।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नेहल के साथ डबल एविक्शन में कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फेयर गेम भी नहीं आया काम?
View this post on Instagram
सलमान ने आगे कहा, "पंगा तो आप ले लेती हैं जो ठीक है लेकिन जैसे ही काउंटर अटैक आता है- भाग मालती भाग। आपने एक नया मूव एड किया है। बाहर की बातों को एक्सपोज कर देती हैं। कमाल करती हैं आप मालती जी। सोशल मीडिया बेरहम होता है। आप सब पर फोकस होता है।"
इन कंटेस्टेंट्स की भी लगेगी क्लास
नीलम, मृदुल और मालती के अलावा फरहाना भट्ट को अपशब्द इस्तेमाल करने के लिए समझाया जाएगा। इसी के साथ बसीर अली और नेहल चुडासमा के लव एंगल पर भी सवाल उठेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।