Bigg Boss 19 Wild Card: बढ़ेगा बिग बॉस का तापमान! इन दो हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री मचाएगी तहलका
Bigg Boss 19 Wild Card Contestants विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 में पिछले हफ्ते शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। अब शो में दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है जो बिग बॉस के घर में तहलका मचाती हुई दिखाई देंगी। जानिए उनके बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में जहां टीआरपी थोड़ी गिरने लगती है, मेकर्स कुछ ऐसा टांका भिड़ाते हैं कि फिर से दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ जाती है। बिग बॉस के घर में हाल ही में शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा की एंट्री हुई थी। अब शो में दो और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं।
बिग बॉस 19 के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी जिसमें से अभी कोई भी बाहर नहीं हुआ। बीते हफ्ते शहनाज गिल के भाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए और शो में नया ड्रामा होने के कयास लग रहे थे। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब शो में दो नई हसीनाओं की एंट्री होने वाली है जो शो का तापमान बढ़ाने वाले हैं।
इन दो हसीनाओं की बिग बॉस में एंट्री
बिग बॉस 19 के घर में जो दो नए वाइल्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है, वो कोई और नहीं बल्कि शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) और टिया कर (Tia Kar) हैं। इंडिया फोरम्स के मुताबिक, टिया और शिखा सलमान खान (Salman Khan) के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। शिखा ने कुछ समय पहले भी अपनी एंट्री को लेकर हिंट दिया था। टिया ने भी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए शो में जाने की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसे ऑफिशियल नहीं किया है। देखते हैं कि वे शो में कब आएंगे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand के सपोर्ट में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'वह युवा पीढ़ी के खिलाफ लड़ रहीं
Photo Credit - Instagram
कौन हैं शिखा मल्होत्रा और टिया कर?
बात करें टिया और शिखा के बारे में तो दोनों ही मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई हैं। शिखा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वह एक्ट्रेस, सिंगर, परफॉर्मर और नर्सिंग ऑफिसर रह चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। वहीं, टिया कर सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। वह इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 238 लोग फॉलो करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।