Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: Amaal Malik पर उठी उंगली, सपोर्ट में आया भाई; लिखा- दुख होता है

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:13 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक पर नेहल चुडासमा ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया जिससे अमाल परेशान हो गए। उन्होंने माफी भी मांगी लेकिन नेहल ने उनकी एक न सुनी। घर के कई सदस्य अमाल के समर्थन में आए। अब अमाल के भाई अरमान मलिक ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    अमाल मलिक और अरमान मलिक की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित शो बिग बॉस इस समय खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। इस बार के सारे कंटेस्टेंट एक बराबर मसाला दे रहे हैं। फिर चाहें वो तान्या मित्तल हों, कुनिका सदानंत हों या फिर अमाल मलिक सबका गेम मजेदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहल चुडासमा ने लगाए अमाल पर आरोप

    लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक के साथ बहुत बुरा हुआ। नेहल चुडासमा ने अमाल पर उनको गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। इस गलत आरोप की वजह से अमाल काफी परेशान भी हो गए। उन्होंने बार-बार नेहल से माफी मांगी लेकिन उन्होंने अमाल की एक भी नहीं सुनी। हालांकि बिग बॉस के घर के अंदर के कई लोग अमाल के सपोर्ट में आए औऱ बताया कि सिंगर गलत नहीं हैं। नेहल का आरोप गलत है।

    यह भी पढ़ें- राहुल वैद्य ने बिग बॉस 19 को कहा Kindergarten, इन दो कंटेस्टेंट को बताया रियल

    भाई को देखकर अरमान को हुआ दुख

    वहीं अब लेटेस्ट में अमाल मलिक के भाई अरमान ने भी कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया। उन्होंने सीधे तौर पर नेहल का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात बोली। अरमान ने लिखा- 'मुझे बहुत गर्व महसूस होता है ये देखकर कि अमाल शो में पूरा अपनी तरह से निखर कर आ रहे हैं। कई बार उन्हें इस तरह उदास देखकर बुरा लगता है लेकिन आप लोगों का प्यार और घर के भीतर उनके साथ खड़े लोग उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाए रखेंगे।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)

    क्या है पूरा मामला?

    यह सब कैप्टेंसी टास्क के दौरान शुरू हुआ, जहां टीम A और टीम B को अपने-अपने बोर्ड पर लिखने का निर्देश दिया गया था, जबकि एक सपोर्टर विरोधी टीम के बोर्ड को मिटाने वाला था। टीम A के अमाल ने डस्टर से बोर्ड मिटाने का फैसला किया, जबकि टीम B की चुडासमा ने लिखने का काम संभाला। ये फैसले दोनों समूहों ने आपसी सहमति से लिए और आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को संचालक नियुक्त किया गया।

    घरवालों ने किया अमाल को सपोर्ट

    टास्क के दौरान, नेहल अपना आपा खो बैठीं और चिल्लाने लगीं कि अमाल उन पर झपट रहा है। प्रणित मोरे ने उनके गुस्से पर सवाल उठाते हुए उन्हें याद दिलाया कि उन्हें पहले से ही पता था कि टास्क में लड़के शामिल होंगे। इसके बाद नेहल ने अमाल से कहा कि वह उनके ऊपर हैं, जिस पर गायक ने समझाया कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि उन्हें रोकना उनका कर्तव्य था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'कोई दूध का धुला नहीं...' आवेज दरबार पर लगा धोखा देने का आरोप, बचाव में आए भाई जैद