Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने उसपर विश्वास ...'Bigg Boss OTT फेम अदनान शेख के साथ उनके दोस्त ने किया 5 लाख का घोटाला

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के प्रतियोगी अदनान शेख ने हाल ही में एक बेहद निजी और परेशान करने वाला अनुभव साझा किया। उन्होंने खुलासा किया कि उनके जिम व्यवसाय में उनके साथ एक दोस्त ने ठगी की। उनके साथ 5 लाख का घोटाला हुआ।

    Hero Image
    अदनान शेख के साथ हुआ 5 लाख का घोटाला (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख ने हाल ही में अपने एक करीबी दोस्त से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्टर ने एक बेहद परेशान करने वाला अनुभव शेयर किया। दरअसल उनके साथ पैसों को लेकर धोखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 लाख का हुआ धोखा

    उनके एक करीबी दोस्त ने उनके साथ जिम बिजनेस शुरू करने के नाम पर 5 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की। इसे वो अपना परिवार मानते थे। उस व्यक्ति ने महंगे जिम उपकरण भी चुरा लिए। अदनान ने बताया कि वह व्यक्ति उनके सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक था। उनके करीबी लोगों में से एक उस व्यक्ति ने गलत तरीके से मिस मैनेज किया। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति, उनके बचपन का परिचित था और वो उसे अपने भाई की तरह मानते थे। वह इस साल की शुरुआत में उनके पास मदद मांगने के लिए आया था।

    यह भी पढ़ें- इस डाइट से Adnan Sami ने बिना सर्जरी कम किया 120 किलो वजन, आप भी नोट कर लें उनका सीक्रेट

    अदनान शेख को एक करीबी दोस्त ने ठगा

    अदनान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,"वह मुझे और मेरे भाई को अच्छी तरह जानता था। वह एक दोस्त जैसा था और पास में ही रहता था। मैंने उसकी बहन की शादी के लिए भी पैसे दिए थे।" बिग बॉस ओटीटी 3 के इस प्रतियोगी ने बताया कि जब उन्होंने मुंबई में अपना पहला जिम शुरू किया, जो उनका सालों का सपना था, तो उन्होंने उस व्यक्ति को जिम के सोशल मीडिया पेज को संभालने का भरोसा दिया, क्योंकि उसने उनसे नौकरी मांगी थी। मदद करने की इच्छा से, अदनान ने उन्हें जिम में नौकरी दे दी। दुर्भाग्यवश, डेढ़ साल के भीतर ही वह भरोसा टूट गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adnaan Shaikh (@adnaan_07dz)

    दोस्त ने बनाया पहले बहाना

    उन्होंने आगे कहा, "मैं खातों में गड़बड़ियां देख रहा था लेकिन मैं कुछ समय तक चुप रहा। लेकिन फिर मुझे उससे बात करनी पड़ी।" अदनान ने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई, तो उस व्यक्ति ने तुरंत बहाना बनाकर कहा कि उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, दोबारा जांच करने पर अदनान को पता चला कि यह झूठ था। आखिरकार, उस व्यक्ति ने लगभग 4 लाख रुपये चुराने की बात कबूल कर ली।

    यह भी पढ़ें- '6 महीने में मर जाओगे..'Adnan Sami को दी थी डॉक्टर्स ने चेतावनी, गुस्से में खा गए थे बेकरी का आधा समान