इस भयंकर बीमारी से जूझ रही हैं Bigg Boss OTT 3 विनर Sana Makbul, आई अस्पताल में भर्ती होने की नौबत
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की तबीयत इस समय ठीक नहीं चल रही है। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉ. आशना कांचवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में आशना ने सना मकबूल की एक फोटो शेयर की है और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। आशना ने बताया कि सना कैसे इस गंभीर स्थिति से जूझ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री का जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल की तबियत इस समय कुछ ठीक नहीं है। एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। किसी गंभीर बीमारी के चलते सना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सना की हालत कैसी है और उनको क्या बीमारी है इसकी जानकारी एक्ट्रेस कि खास दोस्त ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दी।
आशना ने की सना की तारीफ
सना की दोस्त आशना ने यह अपडेट दिया है। आशना ने जो फोटो शेयर की है उसमें सना अस्पताल के बिस्तर पर बैठी हुई हैं और उन्हें ड्रिप लगी हुई है। फोटो के साथ आशना ने लिखा,"मेरी सबसे मजबूत दीवा। मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुम इतनी गंभीर स्थिति से जूझते हुए इतनी ताकत और लचीलापन दिखा रही हो। इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर बाहर आओगी... अल्लाह तुम्हारे साथ है। और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। जल्दी ठीक हो जाओ मेरा प्यार।
यह भी पढ़ें: 'पता नहीं कल क्या हो...', शादी में इमोशनल हुईं Hina Khan, पति रॉकी के लिए दी खूबसूरत स्पीच
काफी लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस
अभिनेत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि सना पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून कॉम्पलिकेशन्स से जूझ रही हैं और शायद इसी वजह से उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। स्थिति की गंभीरता के बावजूद, उनके आस-पास के लोगों ने उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और शांत स्वभाव की तारीफ की।
कौन हैं सना मकबूल?
सना मकबूल खान का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने सबसे पहले इस प्यार को क्या नाम दूं में काम किया। ये सीरियर साल 2011 से साल 2012 तक प्रसारित हुआ। एक्ट्रेस ने लावण्या के अपने रोल से सबको आकर्षित किया। साल 2014 में टॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म, डिक्कुलु चूडाकु रामय्या (Dikkulu Choodaku Ramayya) थी। इसके बाद वो तमिल फिल्म रंगून में नजर आईं जोकि साल 2017 में रिलीज हुई थी। साल 2021 में, वह खतरों के खिलाड़ी 11 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। साल 2024 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीता। सना साल 2020 से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का अपना इलाज करवा रही हैं। इस पूरी जर्नी के बारे में वो काफी समय से बात करती आई हैं।
क्या होता है ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस ?
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक लीवर रोग है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली लीवर पर हमला करती है। इससे लीवर में सूजन, जलन और क्षति हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में तहलका मचाएंगे 2 सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट? एक तो खा चुका है जेल की हवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।