Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 के घर में बड़ा हंगामा, बसीर ने स्विमिंग पूल में फेंका फरहाना का सामान; फूट-फूटकर रोईं नीलम गिरी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    Bigg Boss Season 19 रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में सबसे बड़ा हंगामा खड़ा हुआ है। अभी तक शो में छोटे-मोटे झगड़े हुए थे लेकिन अब एक ऐसा बवाल मचा है कि फरहाना भट्ट का बिस्तर ही स्विमिंग पूल में फेंक दिया गया। जानिए उनके बीच क्यों आग भड़की है।

    Hero Image
    फरहाना भट्ट और बसीर अली की हुई गंदी लड़ाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच खिट-पिट न हो, ऐसा हो नहीं सकता। बाहरी दुनिया से कटकर अनजान लोगों के साथ एक छत के नीचे रहना आसान नहीं होता है। बिग बॉस के घर में कभी रिश्ते बन जाते हैं तो कभी इतने बुरे झगड़े होते हैं कि सुर्खियां बन जाती हैं। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में एक हफ्ते के बाद दो कंटेस्टेंट्स के बीच गंदी लड़ाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता हुआ है। इस एक हफ्ते में कई कंटेस्टेंट्स के बीच छोटी-मोटी लड़ाई हुई है, लेकिन अब बिग बॉस के घर में बड़ा हंगामा हो गया है। आलम यह है कि एक कंटेस्टेंट ने को-कंटेस्टेंट का सामान स्विमिंग पूल में फेंक दिया है। यह कंटेस्टेंट्स हैं फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) और बसीर अली (Baseer Ali)।

    आपस में भिड़े फरहाना-बसीर

    जब से फरहाना सीक्रेट रूम से बाहर निकली हैं, उनकी किसी न किसी से जंग छिड़ रही है। पहले उनकी कुनिका सदानंद के साथ बहस हुई और अब बसीर के साथ उनका झगड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो आया है जिसमें बसीर फरहाना से कहते हैं, "आप ऐसे गंदगी मत कीजिए।" फिर वह कहती हैं कि वह उनके मुंह नहीं लगना चाहती हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nomination: लो हो गया खेल! इन 5 कंटेस्टेंट्स में से एक का कटेगा पत्ता, लटकी नॉमिनेशन की तलवार

    भोजपुरी एक्ट्रेस से भी फरहाना की लड़ाई

    इसके बाद बसीर को गुस्सा आ जाता है और वह फरहाना का बेड पर रखा सारा सामान नीचे गिरा देते हैं, साथ उनका बेड शीट, मैट और ब्लैंकेट स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई और बढ़ जाती है। फरहाना उन पर तकिया फेंकती हैं। बसीर उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं लेकिन फरहाना नहीं मानती हैं। इससे पहले फरहाना की भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) के साथ भी बहस हो गई थी।

    नीलम गिरी कहती हैं कि सब लोग अगर अपना मुद्दा रख सकते हैं तो वह क्यों नहीं? इस पर फरहाना चिल्लाते हुए कहती हैं, "तुम्हें बोलने के लिए बोला है, बकवास करने के लिए नहीं।" फिर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और फरहाना उन्हें कुनिका की चमची बुलाती हैं। यह सुनकर नीलम रोने लगती हैं।

    यह भी पढ़ें- शादीशुदा हैं 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट Abhishek Bajaj, बोल्डनेस में किसी से कम नहीं एक्टर की पत्नी

    comedy show banner