Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss Season 3: पहलवान के बेटे ने जीती थी ट्रॉफी, मिला था इतना पैसा की तरस जाएंगे आज के कंटेस्टेंट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की चर्चा के बीच हम बिग बॉस 3 की बात कर रहे हैं। उस सीजन को सलमान खान ने होस्ट नहीं किया था। विनर एक पहलवान का बेटा बना था। खास बात है कि उन्हें इतनी मोटी प्राइज मनी मिली थी जिसके बारे में जानकर आज के कंटेस्टेंट्स तरस जाएंगे।

    Hero Image
    बिग बॉस सीजन 3 का इतिहास (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच इन दिनों बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की चर्चा चल रही है। हर कोई सलमान खान के शो को देखने के लिए बेसब्र हैं। हाल ही में शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट सामने आई है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो का लोगो बदला गया है। इस बार थीम में भी बदलाव हुआ है और पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी शो में होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बात बिग बॉस के सीजन 3 (Bigg Boss Season 3) की बात कर रहे हैं कि इस शो की ट्रॉफी किसने अपने नाम की थी। सलमान खान इस सीजन में होस्ट नहीं थे, क्योंकि बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता ने होस्ट की जिम्मेदारी निभाई थी। आइए जानते हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी किसने अपने नाम की थी और इसका हिस्सा कौन मशहूर कंटेस्टेंट्स थे।

    बिग बॉस 3 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स

    • विंदु दारा सिंह (विनर)
    • प्रवेश राणा (मॉडल, रनर‑अप)
    • पूनम ढिल्लो (सेकंड रनर‑अप, अभिनेत्री)
    • अदिति गोवित्रिकर (मॉडल, डॉक्टर)
    • शमिता शेट्टी (एक्ट्रेस)
    • राजू श्रीवास्तव (स्टैंड-अप कॉमेडियन)
    • रोहित वर्मा (फैशन डिजाइनर)
    • शर्लिन चोपड़ा (एक्ट्रेस)

    Photo Credit- X

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में मचेगा पूरा बवाल, इन 10 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई कन्फर्म?

    सीजन 3 में सलमान खान नहीं थे होस्ट

    फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता सलमान खान बीते कुछ सीजन से बिग बॉस में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों को भरोसा नहीं होता है कि इसमें बतौर होस्ट उनसे पहले और कोई भी नजर आया था। बात सीजन 3 की करें, तो इसमें अमिताभ बच्चन ने होस्ट की जिम्मेदारी निभाई थी।

    विनर विंदू सिंह को मिली थी कितनी प्राइज मनी

    बिग बॉस के सीजन 3 की शुरुआत 4 का प्रसारण अक्टूबर 2009 से 26 दिसंबर 2009 तक हुआ था। विंदु दारा सिंह ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। शो के पहले रनर-अप प्रवेश राणा रहे थे।

    आज के समय में बिग बॉस का सीजन आगे बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्राइज मनी कम होती जा रही है। वहीं, शुरुआती सीजन के विनर को 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी, जिसके बारे में जानकर आज के कंटेस्टेंट्स तरस जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इन दो तुरुप के इक्कों के साथ नया ट्विस्ट लाने के जुगाड़ में Salman Khan, बिगाड़ देंगे पूरा खेल