करियर डूबा, प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल में फंसी... किसी ट्रेजेडी से कम नहीं थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी
एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी खुद की कहानी ही किसी दर्दभरी दास्तां से कम नहीं थी। करियर में भले ही उन्हें शुरू में खूब नाम और शोहरत मिली लेकिन जब डाउनफॉल आया तो सारे चेहरे बदल गए। उनके अंतिम संस्कार में भी कोई शामिल नहीं हुआ था। चलिए आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम किसी ट्रेजेडी क्वीन की बात करते हैं तो नाम हमेशा से ही मीना कुमारी (Meena Kumari) का आता है क्योंकि उन्हें ही ट्रेजेडी क्वीन बुलाया जाता है। मगर ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं जो स्क्रीन पर ग्लैमरस थीं लेकिन उनकी रियल लाइफ दर्द से भरे थे। इन्हीं में एक नाम था विमी (Vimi) का।
विमी एक समय में हिंदी सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री थीं। उन्हें अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात नाम और शोहरत मिल गई थी। उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्मों में टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया। मुंबई के पाली हिल स्थित बंगले में रहती थीं, स्पोर्ट्स कार में घूमती थीं। कहा जाता है कि उस वक्त वह एक-एक फिल्म के 3 लाख रुपये चार्ज करती थीं जो उस वक्त की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की हुआ करती थी।
विमी को हमराज से मिली थी पॉपुलैरिटी
विमी शादीशुदा और दो बच्चों की मां थीं। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही कोलकाता बेस्ड बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी कर ली थी। माता-पिता के खिलाफ जाकर उन्होंने शिव से शादी की और मुंबई में आकर बस गईं। यहीं एक पार्टी में उनकी मुलाकात बीआर चोपड़ा से हुई जिसके बाद उन्हें पहली फिल्म हमराज (Humraaz) मिली। इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त (Sunil Dutt), राज कुमार और मुमताज के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें- Meena Kumari: सिनेमा की सुपरस्टार जिसने संघर्ष में बिताया पूरा जीवन, बेहद कड़वाहट से भरा था वैवाहिक जीवन
Sunil Dutt with Actress Vimi - X
हमराज ने विमी को रातोंरात स्टार बना दिया था। मगर हमराज के बाद उनकी फिल्में ज्यादा नहीं चलीं। उनका करियर का ग्राफ नीचे गिरता चला गया। कहा जाता है कि डाउनफॉल होने के बाद शिव अग्रवाल माता-पिता के कहने पर विमी को छोड़ देते हैं। इसके बाद विमी इस उम्मीद पर एक प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर जॉली के साथ रहने लगती हैं कि शायद उन्हें फिल्म मिल जाए। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी थीं एक्ट्रेस
तबस्सुम टॉकीज के मुताबिक, विमी को जॉली ने प्रोस्टिट्यूशन के दलदल में धकेल दिया था। उन्होंने अपना बिजनेस भी शुरू किया था, लेकिन वह भी नहीं चला। ना काम मिल रहा था और ना ही कोई एड... बैंकरप्ट होने के बाद विमी पूरी तरह शराब में डूब गईं और 22 अगस्त 1977 को शराब के चलते लिवर डैमेज होने के बाद उनका निधन हो गया। कहा जाता है कि उनके अंतिम संस्कार में कोई नहीं आया था। उन्हें ठेला में श्मशान घाट ले जाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।