Celebrity Masterchef Winner: तेजस्वी प्रकाश के हाथ से छिन गई ट्रॉफी, इस कंटेस्टेंट ने बेस्ट डिश से जीता अवॉर्ड
27 जनवरी को शुरू हुआ सेलिब्रिटी मास्टर शेफ अपने आखिरी पड़ाव पर आ ही गया है। ढाई महीने पहले 12 कंटेस्टेंट के साथ सोनी टीवी पर कुकिंग शो ऑनएयर हुआ था जिसमें से सिर्फ पांच ही रणवीर बरार फराह खान और विकास खन्ना को स्वादिष्ट खाना खिलाकर टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल हो सके। अब सबको पीछे छोड़कर इस कंटेस्टेंट ने सीजन की ट्रॉफी जीत ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की जर्नी टेलीविजन सितारों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। इस शो की शुरुआत में पार्टिसिपेट करने वालों की लिस्ट में फैजल शेख, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, दीपिका कक्कड़, कबिता सिंह, आयशा झुलका, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर का नाम शामिल है।
ढाई महीने में 12 अलग-अलग कंटेस्टेंट ने रणवीर बरार, विकास खन्ना और शो की होस्ट फराह खान को कई तरह की डिश बनाकर इम्प्रेस करने की कोशिश की। हालांकि, पांच ही कंटेस्टेंट ऐसे थे, जिनके खाने से जजेज खुश हुए और उन्हें ग्रैंड फिनाले में जगह मिली। ग्रैंड फिनाले में अपने लास्ट खाने से सबको इम्प्रेस कर और तेजस्वी प्रकाश को सहित सभी को पीछे छोड़कर किसने जीती सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के पहले सीजन की ट्रॉफी और पहना शेफ कोट, नीच पढ़ें पूरी डिटेल्स:
ग्रैंड फिनाले डिश से किया जजेज को इम्प्रेस जीत ली ट्रॉफी
आपको हम विनर का नाम बताए, उससे पहले बता देते हैं कि सभी को पीछे छोड़कर किन पांच कंटेस्टेंट ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई। तेजस्वी प्रकाश, मिस्टर फैजू, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना और निकी तंबोली ने सबको पीछे छोड़कर मास्टर शेफ के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह पक्की की थी।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef के इस फाइनलिस्ट को मिला Sanjeev Kapoor का पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर, क्या बनेगा शो का विनर?
सोनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है और सभी को पीछे छोड़ते हुए जिस कंटेस्टेंट ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का कोट पहना और ट्रॉफी जीती उनका नाम गौरव खन्ना है। रिपोर्ट्स की मानें तो, अनुपमा एक्टर और तेजस्वी प्रकाश के बीच ग्रैंड फिनाले में नेक टू नेक कॉम्पीटिशन था। ग्रैंड फिनाले में दोनों का खाना इतना स्वादिष्ट था कि जजेज को भी ये गौरव खन्ना को विनर घोषित करने में काफी समय लगा। हालांकि, विनर के नाम की भले ही घोषणा हो गई हो, लेकिन अभी तक ये ग्रैंड फिनाले अभी तक ऑनएयर हुआ नहीं है।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना पर लगा था डिश कॉपी करने का आरोप
आपको बता दें कि गौरव खन्ना ने कुछ समय पहले एक हनी वाला डेजर्ट बनाया था, जिसे उन्होंने अपना बताया था और उसे 'हनी ड्रिपिंग डेजर्ट' का नाम दिया था। जजेज से तो उन्हें तारीफ मिली, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी डिश को 'डिवेस' की ओरिजिनल डिश बताते हुए काफी ट्रोल किया। जिसके बाद शो के जज विकास खन्ना भी उनके समर्थन में सामने आए।
विकास खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर गौरव की वह डिश बनाते हुए एक वीडियो शेयर की और ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा, "उन सभी लोगों से मैं ये सवाल पूछना चाहता हूं, जो गौरव खन्ना को इस डिश के लिए ट्रोल कर रहे हैं, आप उनका नाम बताइए जिसने सबसे पहले ये डिश बनाई। मेरिन्ग्यू ड्रिपिंग कोन्स कई दशक पहले बनाई गई डिश है। वह ओवरऑल फ्लेवर और प्रेजेंटेशन थी, जिसे देखकर हम खुश हुए"।
View this post on Instagram
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में आसान नहीं थी गौरव की जर्नी
गौरव खन्ना की जर्नी ओरिजिनल मास्टर शेफ के साथ बिल्कुल भी आसान नहीं थी। जब वह सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा बने थे, तो उनकी फराह खान के साथ थोड़ी अनबन हो गई थी। इतना ही नहीं, रणवीर और विकास भी उनके खाने को शुरुआत में खराब बताते थे, लेकिन अनुपमा एक्टर ने भी हार नहीं मानी और सबको पछाड़ते हुए 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' के इस सीजन के विनर बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।