Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सीधे लोगों पर उंगली उठाना...', राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बोलीं Chum Darang, सोचा नहीं था सोनम करवाएगी हत्या

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    मेघालय में ऱाजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder Case) की हत्या ने हर किसी को दंग कर दिया है। आरोप है कि पत्नी ने ही राजा की हत्या करवाई है। इस मामले पर चुम दरांग ने भी अपना स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट स्टेट पर उंगली उठाने पर गुस्सा निकाला है।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी मामले पर बोलीं चुम दरांग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर बेस्ड बिजनेसमैन राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का हत्या मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि राजा की हत्या जिस शख्स ने करवाई, वो उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में की गई। कहा जा रहा है कि कपल शादी के चार दिन बाद ही हनीमून मनाने मेघालय गया था जहां से अचानक वे गायब हो गए थे। हफ्ते भर बाद राजा की लाश मिली और फिर सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।

    राजा रघुवंशी मर्डर केस पर चुम का रिएक्शन

    इस हत्या मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। इस बीच चुम दरांग ने नॉर्थ ईस्ट पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया कि वह हत्या मामले से हैरान हैं, लेकिन जो लोग राज्य या वहां के लोगों पर उंगली उठा रहे हैं, वो गलत है।

    Photo Credit - Instagram

    चुम दरांग ने कहा, "राजा रघुवंशी मामले ने मुझे झकझोर दिया है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं श्योर हूं कि राजा के मिलने की खबर के बाद हर कोई उनकी पत्नी के लिए परेशान थे लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस सब के पीछे होगी। मेरा दिल टूट गया।

    यह भी पढ़ें- 'नाम में ही अश्लीलता है...', Chum Darang को लेकर Elvish Yadav ने दिया इतना बड़ा बयान, बुरी तरह हो रहे ट्रोल

    नॉर्थ ईस्ट पर उंगली उठाने के खिलाफ चुम दरांग

    चुम दरांग ने आगे कहा, "इसके अलावा मैंने देखा कि बहुत से लोग लोकल्स, राज्य और क्षेत्र को दोषी ठहरा रहे थे, क्या पता लगाने के लिए? मैं यह नहीं कह रही हूं कि नॉर्थ ईस्ट में क्राइम नहीं होते हैं, लेकिन सीधे लोगों पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है। मेरी संवेदनाएं।"

    नस्लीय भेदभाव का शिकार हो चुकीं चुम

    गंगूबाई काठियावाड़ी और बधाई हो जैसी फिल्मों में काम करने वालीं चुम दरांग कई बार रिवील कर चुकी हैं कि उन्हें नस्लीय भेदभाव से गुजरना पड़ा है। जूम को दिए इंटरव्यू में एक बार चुम ने कहा था कि पहले लोग उन्हें मोमो बुलाते थे, फिर उन्हें कोरोना वायरस कहने लगे थे। उन्होंने कहा था कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को अपनाया जाना बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- 'ज्यादा उड़ना नहीं चाहिए...', Chum Darang पर विवादित कमेंट के लिए Karanveer Mehra ने एल्विश यादव पर कसा तंज!