स्कूल में होती थी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन Arti Singh की बॉडी शेमिंग, बोलीं- 'सब मोटी बुलाते थे'
फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बचपन में होने वाली बॉडी शेमिंग के दर्द को बयां किया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रही हैं। अपने भाई कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की तरह उन्होंने भी सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई है।
मौजूदा समय में एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आरती सिंह का नाम चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के उन दिनों को याद किया है, जब स्कूल में उनकी बॉडी शेमिंग की जाती थी। आइए जानते हैं कि अपने इस पोस्ट में आरती सिंह ने और क्या-क्या कहा है।
आरती सिंह की होती थी बॉडी शेमिंग
मंगलवार को आरती सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आरती ने बचपन की थ्रोबैक तस्वीरों को शामिल रखा है और स्कूल में होनी वाली बॉडी शेमिंग के दर्द को कैप्शन में बयां किया है। अभिनेत्री ने लिखा है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- Bigg Boss फेम आरती सिंह बनने वाली हैं मां? कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने दिया था हिंट, अब एक्ट्रेस ने बताया सच
बचपन से ही मेरी अंदर आत्मविश्वास की कमी थी। स्कूल में सब मुझको मोटी कहकर बुलाते थे और इसको लेकर मैं अपने आप को खूब समझाती थी। इंग्लिश टूटी फूटी थी, ये पता ही नहीं था कि जिंदगी में क्या होगा मेरा। किस्मत या टैलेंट या सबको परे रखते हुए मैंने कभी हार नहीं मानी। फिर मेरे भगवान ने उंगली पकड़ी और कठिन परिश्रम करके मैं यहां आई।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिर्फ रील बनाना या सुंदर दिखना ही सबकुछ नहीं होता है। हम सभी ऐसे संघर्षों से गुजरते हैं, जिनके बारे में किसी को भनक भी नहीं लगती। आज मैं जहां भी हूं खुश हूं और खुद पर गर्व महसूस करती हूं।
इस तरह से आरती सिंह ने अपने दिल की भावनाओं को सबके सामने पेश किया है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस पोस्ट को जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं और टीवी एक्ट्रेस के हौंसले-जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
बिग बॉस का हिस्सा रहीं हैं आरती
दरअसल टीवी इंडस्ट्री में आरती सिंह ने लंबे समय तक काम किया है। लेकिन उनको असली पहचान सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। बिग बॉस सीजन 13 में आरती इस शो का हिस्सा बनी थीं और जिस तरह से उन्होंने बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट खेल खेला था, उसकी तारीफ आज भी की जाती है। हालांकि वह ये शो जीतने में नाकाम रही थीं, दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला उस सीजन के बिग बॉस विनर बने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।