Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Dance Video: अहम दीकरा-संध्या बींदडी तक, 6 स्टार्स के डांस वीडियो देख लोग बोले- रहम कीजिए

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:45 PM (IST)

    आजकल सोशल मीडिया सितारों के लिए फैंस से जुड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। दीपिका सिंह जैसे कई कलाकार इंस्टाग्राम पर अपनी डांस वीडियो और मजेदार पलों को साझा करते हैं। हालांकि कभी-कभी उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कौन-कौन से स्टार्स अपने फनी डांस के लिए ट्रोल हुए यहां देखें पूरी लिस्ट

    Hero Image
    डांस की वजह से इन एक्टर्स का बना मजाक/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जहां सितारों के लिए फायदेमंद है, तो वहीं ये नुकसान भी देता है। लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने वाले स्टार्स कभी इंस्टाग्राम पर अपना कुकिंग टैलेंट दिखाते हैं, कभी-कभी ऐसा डांस करते हैं, जिसे देखकर फैंस का माथा भी ठनक जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अजीबो-गरीब डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुए, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल चलिए देखते हैं: 

    दीपिका सिंह 

    दिया और बाती हम की संध्या बींदडी  उर्फ दीपिका सिंह अपने डांस के लिए ट्रोल होने वाले स्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वह क्लासिकल डांस तो बहुत ही बढ़िया करती हैं, लेकिन जब ट्रेंड्स फॉलो करते हुए वेस्टर्न डांस करती हैं, तो फैंस हाथ जोड़कर उनसे ये गुजारिश करते हैं कि वह एक्टिंग पर ही ध्यान दें और इस तरह का डांस करके अपने फैंस का दिल न तोड़े। 

    यह भी पढ़ें: Deepika Singh: 'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने बेशरम रंग पर दिखाए बोल्ड मूव्स, लोग बोले- भाबो को पता चलेगा तो

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Singh (@deepikasingh150)

    मोहम्मद नजीम खिलजी

    इस लिस्ट में साथ निभाया साथिया में कोकिलाबेन के लाडले बेटे अहम दीकरा का भी नाम शामिल है, जो टीवी स्क्रीन से लंबे समय से दूर हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसकी वजह से फैंस तो कमेंट बॉक्स में उन्हें ये तक कह देते हैं कि अहम जी रहम कीजिए और ऐसा डांस मत कीजिए। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohammad Nazim Khilji (@khilji_nazim)

    देवोलीना भट्टाचार्जी 

    अहम दीकरा अपना डांसिंग टैलेंट फैंस को दिखाए और उसमें गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी पीछे रह जाए, ये भी नहीं हो सकता है। वैसे तो देवोलीना बहुत ही अच्छी डांसर हैं, लेकिन एक बार बेली डांस प्रैक्टिस के चक्कर में उनका काफी मजाक उड़ा था। उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर बेली डांस किया था, जिसे देखकर लोगों ने कहा-लगता है गोपी बहू संस्कार भूल गई हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

    सलमान खान 

    एक समय ऐसा था, जब सलमान खान के हर डांस स्टेप को लेकर लोग उन्हें फॉलो करते थे, लेकिन अब वह  टाइम है, जब उन्होंने 'किसी का भाई किसी की जान' के एक गाने पर ऐसा डांस किया कि लोगों ने सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होने के बाद उनका काफी मजाक उड़ाया और कहा कि भाईजान फिल्म में कार्डियो नहीं करना है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ® ☣️ (@_therohitnigo)

    उर्वशी रौतेला 

    उर्वशी रौतेला की डांसिंग स्किल्स अच्छी हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन वह भी डांस की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। उनकी 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'डाकू महाराज' में जितना उनका रोल नहीं था, उससे ज्यादा वह एक गाने के लिए मशहूर हो गई थीं। 'दबिदि दिबिदि' गाने में जिस तरह से नंदमुरी बालाकृष्णा ने एक्ट्रेस के साथ स्टेप किए वह लोगों को काफी खराब लगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

    तृप्ति डिमरी 

    इस लिस्ट में न्यू नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी का नाम भी शामिल है। जिनके करियर की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में उन्होंने 'मेरे महबूब' गाने में ऐसा डांस किया, जिसको देखकर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि नोरा बनने के चक्कर में मजाक बना लिया। 

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी को बाहों में उठाकर दिखाई केमिस्ट्री, Video में यूजर्स ने पकड़ी ये कमी