Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशनीर ग्रोवर के 'राइज एंड फॉल' में हुई Dhanashree Verma की एंट्री! कैसा होगा रियलिटी शो का फॉर्मेट?

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का नाम अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल से जुड़ रहा है। धनश्री इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग ले सकती हैं जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स 42 दिनों के लिए एक घर में रहेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    धनश्री वर्मा की हुई इस रियलिटी शो में एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा खूब चर्चा में रहती हैं। तलाक लेने के बाद से ही वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके म्यूजिक वीडियो को भी पसंद किया जाता है। इस बीच धनश्री का नाम एक अपकमिंग रियलिटी शो के साथ जुड़ रहा है। आइए इस शो के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा बीते कुछ समय से तलाक को लेकर लाइलमाइट में हैं। हालांकि, दोनों ही अपनी जिदंगी में आगे बढ़ चुके हैं। युजवेंद्र चहल से अलग होने की चर्चा के बाद से वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इस बीच उनका नाम अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो से जुड़ा है।

    क्या अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो में नजर आएंगी धनश्री?

    युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के अपकमिंग रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बन सकती हैं। पिंकविला की रिपोर्ट में एंटरटेनमेंट एएफ की पोस्ट के हवाले से बताया गया है कि इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे और उनमें से एक धनश्री वर्मा भी होंगी।

    यह भी पढ़ें- Chahal-Dhanashree: धनश्री वर्मा से आखिरी बार क्या हुई थी बात? युजवेंद्र चहल ने किया सनसनीखेज खुलासा

    धनश्री ने नहीं तोड़ी चुप्पी

    पोस्ट में जानकारी दी गई है कि अशनीर अपने अपकमिंग रियलिटी शो राइज एंड फॉल की होस्टिंग करने के लिए तैयार हैं। खास बात है कि इसमें धनश्री वर्मा भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर हिस्सा लेने के लिए राजी हो गई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से राइज एंड फॉल नामक रियलिटी शो का हिस्सा बनने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

    राइज एंड फॉल शो के फॉर्मेट के बारे में बात करें, तो इसमें 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जो 42 दिनों के लिए एक ही घर के अंदर रहेंगे। प्रतिभागियों को अलग-अलग टीम में बाटा जाएगा। इनमें से एक शासक और दूसरा श्रमिक। शासक करने वाले के पास ताकत होगी। वहीं, दूसरी और श्रमिक वर्ग की सहनशक्ति को खूब जांचा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- क्या इस वजह से हुआ Yuzvendra Chahal और धनश्री का तलाक? नई डेटिंग को लेकर अफवाह तेज