Dipika Kakar के लिए रोए Shoaib Ibrahim, कुर्बान की रातों की नींद, एक्ट्रेस ने शौहर पर लुटाया प्यार
बीती शाम को दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने अपने लविंग हसबैंड शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे पति ने अपनी बीवी का साथ देने के लिए कितनी कुर्बानियां की हैं।जानिए एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या-क्या कहा है।

दीपिका ने पति शोएब के लिए किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर बेधड़क होकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में, दीपिका ने सोशल मीडिया पर पति शोएब इब्राहिम के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
20 जून को शोएब इब्राहिम का 38वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर दीपिका ने एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे बुरे वक्त में उनके पति उनका सहारा बने। उनके बिना वह कुछ नहीं हैं।
दीपिका ने पति पर लुटाया प्यार
इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पहली तस्वीर में शोएब और दीपिका अस्पताल में एक-दूसरे का हाथ थामकर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाकी की तस्वीरें उनके खूबसूरत पलों को दर्शा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, "उस आदमी का जश्न मना रही जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है। शोएब इब्राहिम तुम हो तो मैं हूं, तुमसे ही मैं हूं।"
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Cancer: लिवर कैंसर का शिकार हुईं दीपिका कक्कड़, पोस्ट में छलका टीवी एक्ट्रेस का दर्द
बुरे वक्त बीवी की ताकत बने शोएब
दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "तुम मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हो। मेरा हाथ कसकर थामे रहे। आपकी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं। आपका टच मुझे वह सारी शक्ति दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है और आपकी गर्माहट मुझे पूरा आराम दे रही है।"
बीवी के लिए शोएब ने कुर्बान की नींद
दीपिका ने आगे कहा, "जितना भी मुश्किल समय हो तुम्हारा साथ उसका एहसास नहीं होने देता। पिछले कुछ हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, मेरे स्कैन के लिए बहुत डरना, सर्जरी का दिन, ICU के दिन, तुम कई रात सोए नहीं। यहां तक कि जब मैं वापस आ गई हूं और अगर मैं करवट भी लूं तो आप उठ जाते हो, यह जानने के लिए मैं ठीक हूं या नहीं।"
View this post on Instagram
पति के लिए दीपिका ने मांगी दुआ
दीपिका ने कहा, "आपने एक छोटे बेबी की तरह मेरी फिक्र की। तो यहां उस आदमी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो न केवल मुझे प्यार करता है बल्कि मुझे अपनी गर्मजोशी में लपेटता है और सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं। हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराते रहें। अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको। हर दुआ में आपका नाम है।"
यह भी पढ़ें- कैंसर सर्जरी के बाद Dipika Kakar का पहला वीडियो, बात करते हुए छलके आंसू, बोलीं- 'बस इस वक्त...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।