Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dipika Kakar टीवी पर अभी नहीं करेंगी वापसी? इस शो के साथ जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:38 PM (IST)

    दीपिका कक्कड़(Dipika Kakar) जो ससुराल सिमर का से प्रसिद्ध हैं टीवी पर वापसी को लेकर चर्चा में हैं। पहले खबरें थीं कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन शो में विवियन डीसेना के साथ दिखेंगी लेकिन अब उनकी वापसी से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है और पता चल गया है कि वह इसका हिस्सा बनेंगी या नहीं।

    Hero Image
    दीपिका कक्कड़ इस शो से क्या करेंगी वापसी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो दीपिका कक्कड़ का नाम जरूर लिया जाता है। ससुराल सिमर का में उन्होंने अपने रोल की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया। हालांकि, कुछ समय तक वह छोटे पर्दे से गायब रही, लेकिन इन दिनों वह अपनी वापसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच उनके अपकमिंग शोज से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में कैंसर से जंग जीती। इसके बाद से टीवी पर उनकी वापसी की जानकारी सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। दीपिका के बारे में कथित तौर पर कहा गया कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने शो में विवियन डीसेना संग नजर आने वाली थीं। लेकिन अब इससे जुड़ी सच्चाई सामने आ गई है।

    टीवी पर वापसी का नहीं दीपिका का कोई इरादा

    छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के नए शो का हिस्सा बनने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिंकविला की रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दीपिका की वापसी के लिए लोगों को तोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- झलक के सेट पर Shoaib Ibrahim संग दीपिका कक्कड़ ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस, देखकर रो पड़े जज

    सूत्र ने दीपिका कक्कड़ के बारे में जानकारी दी कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी सेहत पर फोकस कर रही हैं। फिलहाल वह अपने स्वास्थ्य और परिवार के साथ समय बिताने पर ध्यान दे रही हैं।

    दीपिका कक्कड़ आखिरी बार इस शो में नजर आई थी

    अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के टीवी शोज की बात करें, तो उन्होंने ससुराल सिमर का और कहां हम कहां तुम में अपने अभिनय की बदौलत घर-घर में पहचान बनाईं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर भी बनी थी। एक्ट्रेस को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था।

    दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में बात करें, तो हाल ही में उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर का पता लगा था। इसके बाद जून 2025 में एक्ट्रेस को 14 घंटे की लंबी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हालांकि, अब वह काफी हद तक रिकवर कर चुकी हैं। फैंस उनकी सेहत को लेकर हमेशा चिंता जाहिर करते रहते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim का Bigg Boss 18 के चक्कर में होने वाला था बड़ा नुकसान, परेशान एक्टर ने बताई अपनी मुश्किल