Laughter Chef 2 के बाद Elvish Yadav के हाथ लगा एक और बड़ा रियलिटी शो, 16 कंटेस्टेंट के छूटेंगे पसीने
Youtube के बाद अब एल्विश यादव धीरे-धीरे टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर अपना सिस्टम बना रहे हैं। हाल ही करण कुंद्रा के साथ मिलकर लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी जीतने के बाद ही एल्विश के हाथ एक और बड़ा रियलिटी शो लग गया है जिसमें वह अपने शो में आने वाले सितारों का हाल-बेहाल करेंगे। कब और कहां देखें ये शो चलिए बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय पर प्रिंस नरूला को रियलिटी शो का किंग कहा जाता था, लेकिन अब उनसे ये टैग छीनकर एल्विश यादव ने ले लिया है। सिस्टम पाड़कर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद उन्होंने बतौर मेंटर एमटीवी शो 'रोडीज' भी जीता।
इस शो के बाद वह कलर्स के फेमस 'लाफ्टर शेफ-2' का भी हिस्सा बने, जहां उनकी जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनी। एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने 51 स्टार्स पाकर ये शो भी जीत लिया। अब लाफ्टर शेफ का सीजन 3 आए, उससे पहले ही एल्विश यादव के हाथ एक और बड़ा रियलिटी शो लग गया है, जिसमें वह कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि होस्ट के रूप में दिखाई देंगे।
एल्विश यादव के रियलिटी शो का क्या है नाम?
लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chef 2) के खत्म होने के बाद अब एल्विश यादव के हाथ जो बड़ा शो लगा है, वह एक गेम शो है। जियो हॉटस्टार के मेकर्स ने उनके रियलिटी शो की एक झलक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कर दी है। एल्विश यादव के नए रियलिटी शो का टाइटल है 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल'।
यह भी पढ़ें- Laughter chefs season 2 winner: एल्विश यादव-करण कुंद्रा को कितना देना होगा टैक्स, क्या कहता है नियम?
इस शो के प्रोमोज शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "16 रियलिटी स्टार्स का एक गोल, इस एक्सट्रीम बैटल को जीतना"। एल्विश यादव इस शो की होस्टिंग की कमान संभालेंगे और समर्थ जुरेल से लेकर रजत दलाल, लवकेश कटारिया सहित उनके कई खास दोस्त एक-दूसरे के साथ कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। ये एक गेम शो है, जिसका फॉर्मेट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के शो 'खतरा-खतरा' जैसा ही है।
कब और कहां देखें 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल'?
अड्डा एक्सट्रीम बैटल आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये रियलिटी शो 27 जुलाई से स्ट्रीम हो रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है। एल्विश यादव के नए शो की घोषणा ने उनके फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "सास लेता हूं तो भाई का एक रियलिटी शो आ जाता है"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "एक्सट्रीम गेम अड्डा सच में बहुत ही फनी शो है, मैंने इसके सारे एपिसोड एक ही दिन में देख लिए हैं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "एल्विश भाई का सिस्टम बिल्कुल अलग है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।