Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बड़ी मास्टरमाइंड निकली फरहाना भट्ट, इस कंटेस्टेंट के खिलाफ सच हुई भविष्यवाणी

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 04:00 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 अब अपने फिनाले से बस 4 हफ्ते दूर है, ऐसे में घर में मौजूद हर सदस्य अपने गेम को अप कर रहा है।  गौरव खन्ना को लोग इस सीजन का मास्टरमाइंड भले ही कह रहे हैं, लेकिन फरहाना बिग बॉस के गेम को बेहतरीन तरीके से समझ चुकी हैं। हाल ही में उनकी एक कंटेस्टेंट के लिए की गई भविष्यवाणी सच हो गई है। 

    Hero Image

    फरहाना भट्ट ने पहले ही अमाल से कह दी थी ये बात/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का गेम जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। जहां तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और फरहाना भट्ट के खिलाफ सभी घरवाले हो गए हैं, तो वहीं अब अभिषेक बजाज के जाने से गौरव खन्ना के रिश्ते में भी मनमुटाव होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के शो के हर सीजन में कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है, जिसे लोग मास्टरमाइंड समझते हैं, क्योंकि वह गेम को डिकोड कर लेता है। इस सीजन में वह गौरव खन्ना को माना जा रहा था, लेकिन अब वह टैग फरहाना भट्ट ने छीन लिया है। फरहाना की एक बड़ी भविष्यवाणी सच हो गई है। 

    मृदुल तिवारी को लेकर फरहाना ने की थी भविष्यवाणी

    फरहाना भट्ट जिन्हें बीते वीकेंड के वार में गंदी जुबान की वजह से सलमान खान से बहुत डांट पड़ी थी, उन्होंने बीते दिन मृदुल को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। फरहाना भट्ट घर में बचे हुए 10 कंटेस्टेंट के कौन उनके लिए बिल्कुल थ्रेट नहीं है, इस बारे में अमाल से बात की थी। उन्होंने अमाल से बातचीत करते हुए बताया था कि वह मृदुल, मालती और अशनूर कौर को बिल्कुल  भी कॉम्पिटिशन नहीं मानती हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट के साथ यामी गौतम ने शुरू किया था अपना करियर, इस ड्रामा में आईं थीं नजर

    उन्होंने बर्तन धुलने के दौरान अमाल मलिक के सामने ये प्रेडिक्शन भी किया था कि अगर इस बार मृदुल तिवारी नॉमिनेशन में आते हैं, तो उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा। फरहाना की ये बात सच हुई, क्योंकि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में रिपोर्ट्स की मानें तो मृदुल तिवारी सबसे कम वोट्स पाकर बाहर हो गए हैं। 

    bigg boss 19 farrhana bhatt (1)

    बिग बॉस 19 को बायकॉट करने का शुरू हुआ ट्रेंड

    बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari Elimination) के मिड वीक एविक्शन की खबर ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है। वह एक ऐसे कंटेस्टेंट थे, जो शहबाज बदिशा को हराकर फैंस की तगड़ी वोटिंग के आधार पर सलमान खान के शो में आए थे। हालांकि, एक बड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद YOUTUBER का ऐसे निकलना फैंस को रास नहीं आ रहा है। 

    [image] - 9947741

    मृदुल तिवारी के फैंस ने एक्स अकाउंट पर बायकॉट बिग बॉस 19 का ट्रेंड शुरू कर दिया है। अब उनके जाने से घर में बचे हुए 9 कंटेस्टेंट के इक्वेशन एक-दूसरे के साथ कैसे चेंज होते हैं, यह जियो हॉटस्टार(Jio Hotstar) पर देखना दिलचस्प होगा। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से आउट होते ही Abhishek Bajaj की चमकी किस्मत, इस रियलिटी शो में लेंगे बसीर अली से पंगा?