Bigg Boss 19: 'मुझे तो ये ड्रामेबाज...' Gauahar Khan ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या को लगाई लताड़
बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) की विजेता और अभिनेत्री गौहर खान अपने दमदार व्यक्तित्व और बेबाक नजरिए के लिए जानी जाती हैं। वह बिग बॉस 19 को बहुत करीब से देख रही हैं और अक्सर घर में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय साझा करती हैं। हाल ही में, तान्या मित्तल ने एक टास्क के दौरान अशनूर कौर को बॉडी शेम करते हुए उन्हें 'हाथी' कहने को बेहद घटिया बताया।
-1761924742715.webp)
तान्या मित्तल और गौहर खान (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में कई कंटेस्टेंट अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग कर रहे हैं। हालांकि कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए और कहा कि तान्या का इस तरह बात करना बिल्कुल गलत है। अब अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने तान्या मित्तल पर अशनूर की बॉडी शेमिंग करने और उन्हें 'हाथी' कहने के लिए निशाना साधा।
तान्या मित्तल ने अशनूर को कहा हाथी
वीडियो में गौहर कहती हैं, "शुरू में मुझे लगता था कि तान्या बहुत सुलझी हुई, मासूम और थोड़ी ड्रामेबाज हैं और ये सब बहुत मनोरंजक था। मुझे अब भी लगता है कि वो मनोरंजक हैं, लेकिन जिस तरह से वो अशनूर की पीठ पीछे उनकी बॉडी शेमिंग कर रही हैं, वो बेहद घिनौना है। एक टास्क में उन्हें 'हाथी' कहना और ये कहना कि 'वो 21 साल की नहीं लगतीं,''वो बहुत मोटी हैं,' और 'उनका वजन बढ़ रहा है।'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के Weekend Ka Vaar में होगी Naagin की एंट्री, फैंस हुई सुपर एक्साइटेड
Latest : #BiggBoss winner @GAUAHAR_KHAN backs #AshnoorKaur & calls out the body shaming from #TanyaMittal 🔥🚀
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) October 31, 2025
Yesterday, sherni @ashnoorkaur03 overshadowed everyone in the task ✅
Comment - Your Opinion #BiggBoss19
Join - @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/KSTibuQpFV
वीडियो में क्या बोलीं गौहर?
उन्होंने आगे कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि कोई किसी दूसरे के लुक्स पर कमेंट क्यों करता है और फिर पीठ पीछे कहता है कि वो अच्छे नहीं लगते। हर किसी को ये महसूस करने और मानने का हक है कि वो खूबसूरत हैं। और अगर आपको लगता है कि आप खूबसूरती के मामले में सबसे ऊपर हैं, तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर आप खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं, तो आप बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं हैं। खूबसूरत से ज़्यादा, खूबसूरती होना जरूरी है। जितना अच्छा आप चाहें उतना अच्छा कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी सोच अच्छी नहीं है, तो आप खूबसूरत नहीं हैं।"
कथित तौर पर, हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग के दौरान सलमान ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर प्रतियोगियों पर जमकर निशाना साधा। इस हफ्ते मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के अलावा बिग बॉस 19 के सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बेघर होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।