Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauahar Khan के ससुर ने मेहंदी में गाया सैड सॉन्ग, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए ये कमेंट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 03:00 PM (IST)

    गौहर खान और जैद दरबार की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर इस्माइल दरबार खुशी में स्टेज पर जैद और गौहर के साथ फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना लुट गए गाते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Gauhar Khan and Zaidi Darbar mehndi ceremony photo instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक तरफ जहां पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी हुई है। तो वहीं एक्ट्रेस गौहर ख़ान और जैद दरबार गुरूवार यानी 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के निकाह से पहले मुंबई के एक होटेल में हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्में पूरी हुईं। मेहंदी और हल्दी सरेमनी के फोटो जैद और गौहर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की हल्दी और मेहंदी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और जैद के पिता इस्माइल दरबार फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का सैड सॉन्ग ‘तड़प-तड़प’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैद और गौहर भी इस्माइल दरबार के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इस वीडियो पर कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट कर इस्माइल की टांग खिचाई भी की है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि ‘कौन ऐसा गाना शादी में गाता है’, ‘शादी हो रही है या तलाक हो रहा है, ‘सोच समझ कर गाओ भाई’, एक यूजर्स ने तो लिखा है कि ‘शादी है या ब्रेकअप’।

     ghauher khan

    बता दें कि 21 दिसंबर को गौहर और जैद की चिकसा सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। सेरेमनी के दौरान जैद और गौहर दोनों पीले रंग के कपड़ों में नजर आए थे। अपनी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए गौहर और जैद ने कैप्शन में लिखा, ‘आधे-आधे मिलकर हम दोनों एक बेटर हाफ बन पाए हैं’। ये हमारे सबसे सुंदर पल हैं। 'गाज़ा' सेलिब्रेशन का पहला दिन, 'चिकसा'।

    आपको बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गौहर ने बताया था कि उनकी जैद से पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जिसके बाद हम दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।  हम लोगों ने घर बात कर शादी करने का फैसला किया।