Gaurav Khanna ने स्विस शेफ की डिश कॉपी करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शाह रुख खान जो हैं वो...'
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef) के पहले सीजन का खिताब जीतने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) पर एक फेमस शेफ की डिश चुराने का आरोप लगा था। उन्हें ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी। अब गौरव ने डिश चुराने के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है और शाह रुख खान का उदाहरण देकर अपनी सफाई दी है। जानिए अभिनेता ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अब सिर्फ अभिनय नहीं बल्कि अब खाना पकाने में भी महारथ हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef) में एक से बढ़कर एक डिशेज बनाकर जजेस को इंप्रेस कर दिया था। हालांकि, एक डिश ने सभी का ध्यान खींचा था। लोगों ने कहा कि उन्होंने डिश कॉपी की है।
दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में गौरव खन्ना ने एक स्वीट डिश बनाई थी जिसे रणवीर बरार ने अब तक की सबसे बेहतरीन डिश बताई थी। विकास खन्ना और फराह खान ने भी उनकी खूब तारीफ की थी। मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि अभिनेता पर डिश स्विस शेफ डाइव्स जोश की स्वीट डिश से मिलती-जुलती है।
डिश चोरी करने पर बोले गौरव
गौरव खन्ना पर डिश चोरी करने का आरोप लगा और सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। बाद में विकास खन्ना ने उनका सपोर्ट किया था और अब खुद एक्टर ने इस आरोप पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा, "कॉपी? मैं रिसर्च करता था और मुझे जो चीज कहीं अच्छी लगी या कुछ... जैसे आप देखें कोई मूवी है, उदाहरण के लिए मैंने एक इंटरव्यू सुना था, जहां पर लोग बोलते थे कि शाह रुख खान जो हैं वो दिलीप कुमार की कॉपी करते हैं, बहुत पहले सुना था बच्चन साहब भी कॉपी करते हैं।"
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: खाना पकाने के बाद अब खतरों से खेलेगा ये फेमस स्टार, खुद ही दे दिया हिंट!
खुद की शाह रुख-अमिताभ से की तुलना
गौरव खन्ना ने आगे कहा, "फिर मैंने सुना था कि राज कपूर साहब चार्ली चैपलीन को कॉपी करते थे या लाइक करते होंगे।तो क्या ये करने से राज कपूर, दिलीप साहब, बच्चन साहब और शाह रुख खान की वैल्यू कम है क्या? इसलिए फिर से लोगों का काम है कहना, कोई इसे प्रोड्यूस करता है और कोई इसे अपना बना लेता है।" गौरव ने कहा, "मैं एक मामूली सा इंसान हूं, जो तीन महीने से खाना बना रहा है।"
Photo Credit - X
गौरव खन्ना ने शेफ विकास के सपोर्ट के लिए कहा, "उन्होंने इस सेगमेंट को अच्छे नोट पर खत्म किया। तो जब द्रोणाचार्य ने खुद जवाब दिया है तो अर्जुन क्यों जवाब दें?" उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी जीतने पर खुशी जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।