Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin का कब आएगा आखिरी एपिसोड? परम सिंह और भाविका शर्मा ने फैंस को दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:02 PM (IST)

    गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल के जल्द बंद होने की अफवाहों पर लीड स्टार भाविका शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। ऐसी चर्चा है कि मेकर्स शो को गिरती टीआरपी के कारण बंद करने का फैसला ले चुके हैं। फाइनली अब परम और भाविका ने इस बारे में पोस्ट शेयर कर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    गुम है किसी के प्यार में होगा बंद (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच अक्सर कुछ चर्चित शोज की चर्चा चलती है। इनमें से एक गुम है किसी के प्यार में का नाम भी है। भाविका शर्मा स्टारर इस सीरियल को लेकर हाल ही में दावा किया गया है कि यह जल्द ही बंद हो जाएगा। इसके पीछे की वजह को शो की गिरती टीआरपी बताया गया। हालांकि, अब खुद शो के लीड स्टार ने फैंस को शो से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने शो के ऑफ एयर होने की चर्चा के बारे में क्या कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने भाविका शर्मा की वापसी भी करवाई। लेकिन लग नहीं रहा कि इसका कोई फायदा शो को हुआ। एक समय इस शो का नाम टीआरपी लिस्ट में काफी आगे रहता था, लेकिन अब दर्शकों ने इसे देखना बंद कर दिया है और मेकर्स को इस वजह से बड़ा फैसला लेना पड़ा।

    टीवी का पॉपुलर शो कब होगा बंद?

    टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शो की टीम ने 29 जून, 2025 को इसके आखिरी और फाइनल एपिसोड की शूटिंग की। वहीं, टीवी पर इसका आखिरी एपिसोड जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा। इतना ही नहीं, जुलाई के पहले सप्ताह के बाद शो ऑफ एयर हो जाएगा। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि शो के लास्ट एपिसोड में सावी (भाविका) और नील (परम) दोस्त के रूप में अलग हो जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टीवी शो से इस एक्टर ने लिया एग्जिट, वजह से उठा पर्दा!

    भाविका शर्मा ने शूटिंग सेट से शेयर की फोटो

    गुम है किसी के प्यार में शो के बंद होने की जानकारी भाविका शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। उन्होंने सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सावी को जरूर मिस करूंगी।' इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पुलिस वाले किरदार का एख वीडियो भी शेयर किया और लिखा, आखिरी दिन।

    इसके अलावा, परम ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आखिरी दिन और अब जल्द ही होगी वापसी। बता दें कि एक्टर ने गुम है किसी के प्यार में के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर वापसी की थी। खैर, अब उनका पॉपुलर शो जल्द ही बंद होने वाला है। फैंस ने दोनों की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। इस शो को पसंद करने वाले ज्यादातर लोगों को इसके बंद होने का दुख भी हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- Aishwarya Sharma ने Neil Bhatt और अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं चुप हूं क्योंकि...'