Hina Khan ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, महारानी की तरह शाही ठाठ में बैठी नजर आईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर फैन्स संग फोटोज शेयर कर उन्होंने सभी को सरप्राइज दिया था। इसके बाद हिना ने अपने इंस्टाफैम को अपनी शादी की कसमों की कुछ झलकियां दिखाईं जिसके लिए एक खूबसूरत सा वीडियो पोस्ट किया। अब इस फंक्शन से उनकी एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ शादी करके अचानक से अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। हिना की शादी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी एक्ट्रेस ने सीधे सोशल मीडिया पर अपने सिविल वेडिंग की फोटोज शेयर कीं, जो तुरंत वायरल हो गईं। दोनों लगभग 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़े ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 4 जून को शादी कर ली।
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी साड़ी
अब हिना ने इस खास दिन की एक और अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल स्टोरीज पर ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। हिना ने मिनिमलिस्टिक मेकअप चुना जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़ें: 'पता नहीं कल क्या हो...', शादी में इमोशनल हुईं Hina Khan, पति रॉकी के लिए दी खूबसूरत स्पीच
शाही लुक में नजर आईं एक्ट्रेस
अपने खास दिन के लिए हिना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी चुनी। मल्होत्रा के सिग्नेचर इंट्रीकेट डिटेलिंग के साथ सॉफ्ट, म्यूटेड रंग ने उनके ब्राइडल आउटफिट में एक शाही लुक दिया जोकि काफी आकर्षक लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक कुंदन चूड़ियां, बोल्ड स्टेटमेंट रिंग्स और आकर्षक मांग टीका के साथ पूरा किया। इस पूरे लुक ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया था।
इससे पहले आया था वीडियो
अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरों से फैंस को मंत्रमुग्ध करने के बाद, कपल ने बहुत ही प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया था जो किसी का भी दिल छू ले। इसे देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे। इस वीडियो में हिना ने बड़े ही प्यार से अपने पति के लिए कुछ प्यार भरे शब्द कहे। वीडियो में हिना ने कहा, "मैं बस कुछ शब्द कहना चाहती हूं। यह कोई प्रतिज्ञा नहीं है। यह एक एहसास है और यह एक भावना है।"
हिना खान ने आगे कहा, "प्यार पान बहुत खूबसूरत है लेकिन एक महिला को एंब्रेस करना, वो भी जिंदगी की सभी अनिश्चितता के साथ। मुझे नहीं पता है कि कल क्या होगा। मेरी सारी कमियों के बावजूद एक महिला को स्वीकार करना। यह दुनिया का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।