Video: शादी के बाद ससुरालवालों की सेवा में लगीं Hina Khan, फैंस को नजर आई परफेक्ट बहू की झलक
हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ गुपचुप ब्याह रचाकर सभी को सरप्राइज कर दिया। उनकी शादी 4 जून को हुई थी और 25 दिन में ही हिना के हाव-भाव बदल गए हैं। उन्हें ससुरालवालों की सेवा करनी पड़ रही है लेकिन उनके माथे पर जरा सी भी शिकन नहीं है। अभिनेत्री ने इसका एक वीडियो शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने रॉकी जायसवाल से 4 जून को गुपचुप शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने अचानक से सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके सभी को चौंका दिया। हिना और रॉकी की मुलाकात "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के सेट पर हुई थी, जहां रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। दोनों करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
ससुराल में सभी की सेवा कर रही हिना खान
वहीं शादी के बाद हिना अपने ससुराल में कैसे समय काट रही हैं इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शादी के बाद हिना राजकुमारी की तरह रह रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें ससुराल वालों के साथ एक्पेक्टेशन और रियलिटी को दिखाया गया है। पहले हिस्से में हिना एक अच्छी बहू की तरह चेहरे पर मुस्कान के साथ सभी को खाना परोसती नजर आईं, जबकि वास्तविकता में उल्टा ससुराल वाले हिना की सेवा में लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें: Hina Khan ने लहंगा छोड़ क्यों पहनी सिंपल साड़ी? मिनिमलिस्टिक दुल्हन बनने के पीछे थी ये वजह
वीडियो में क्या है खास
हिना खान ने वीडियो के साथ एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने जीवन में ऐसे लोगों को पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। उन्होंने एक इमोशनल नोट में लिखा, "Expectation vs Reality...ससुराल वालों का इतना साथ पाकर कैसा एहसास होता है.. हां, वे लंबे समय से मेरा परिवार रहे हैं और वे मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराते हैं। न केवल ऑफिशियल शादी के बाद, बल्कि शुरू से ही। हालांकि उनमें से लगभग सभी कैमरे से शर्मीते हैं, लेकिन वे बिना किसी झिझक या सवाल के इस वीडियो के लिए एक साथ आए.. बस मुझे खुश करने के लिए... मेरे आस-पास इतना प्यार पाकर मैं खुशकिस्मत हूं, ऐसे लोगों का होना जो मौज-मस्ती को समझते हैं और यह समझते हैं कि खुशहाल जीवन जीना कितना जरूरी है। स्पोर्ट होने के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी तस्वीर
हिना ने वीडियो में एक डिस्क्लेमर भी दिया कि इस वीडियो के सारे पात्र काल्पनिक हैं। अपने खास दिन के लिए हिना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी चुनी। मल्होत्रा के सिग्नेचर इंट्रीकेट डिटेलिंग के साथ सॉफ्ट, म्यूटेड रंग ने उनके ब्राइडल आउटफिट में एक शाही लुक दिया जोकि काफी आकर्षक लग रहा था।
हिना ने अपनी और रॉकी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा, "दो अलग दुनिया के लोगों ने हमने प्यार से अपना यूनिवर्स बनाया। हमारे मतभेद मिट गए और हमारे दिल एक हो गए। हम एक ऐसे बंधन में बंधे हैं, जो जिंदगी भर रहेगा। हम हमारा घर हैं, हमारी रोशनी हैं, एक-दूसरे की उम्मीद हैं। हमने सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। प्यार और कानूनी तरीके से हमारा प्यार हमेशा के लिए सील हो गया है। हम पति और पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद चाहते हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।