Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan शादी के एक दिन बाद काम पर लौटीं, एक्ट्रेस ने सिंपल लुक से जीत लोगों का दिल

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल (Rocky Jaiswal) से शादी कर चुकी हैं। 10 साल तक एक-दूसरे के साथ समय गुजारने के बाद दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। शादी से अगले ही दिन एक्ट्रेस काम पर लौटीं। इस दौरान उन्होंने अपने सिंपल अवतार से सभी का दिल जीत लिया है।

    Hero Image
    हिना खान ने काम पर की वापसी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस सीरियल के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान कायम की। बीते दिन एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। अभिनेत्री को अक्सर उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ देखा जाता था। कैंसर से जंग लड़ने के दौरान भी उन्होंने रॉकी की खूब तारीफ की। आखिरकार उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया और अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर स्टार्स शादी के बाद कुछ समय का ब्रेक लेते हैं, जिससे वह अपने शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर सके और अपने पार्टनर के साथ समज गुजार पाए। खैर, हिना खान (Hina Khan) शादी के ठीक एक दिन बाद काम पर वापसी कर चुकी हैं। एक इवेंट में उनके शामिल होने की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं।

    हिना खान ने काम पर की वापसी

    टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान सीरियल्स के अलावा, रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। शादी के बाद भी उन्होंने साबित कर दिया है कि वह अपने काम को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करती हैं। दरअसल, वह शादी से अगले ही दिन कोरियाई एक्सपो इवेंट में शामिल हुईं। इसमें उन्हें देखकर लोगों को खुशी और हैरानी दोनों का अहसास हुआ।

    ये भी पढ़ें- Who Is Rocky Jaiswal: कौन हैं Hina Khan के पति रॉकी जायसवाल? ये रिश्ता के सेट पर उनपर लगा था ये इल्जाम

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    हिना खान ने आउटफिट से खींचा सभी का ध्यान

    टीवी की चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में हिना खान का नाम शामिल किया जाता है, जिनके फैशन सेंस की तारीफ की जाती है। शादी के अगले ही दिन एक्ट्रेस ने एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्हें स्टाइलिश ब्लैक जैकेट के साथ एक ड्रेस कैरी किए देखा गया। हिना के चेहरे की मुस्कान तारीफ के काबिल है। एक्ट्रेस के हाथों की ब्राइडल मेहंदी ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया।

    Photo Credit- Instagram

    हिना खान ने इवेंट में अपनी बात रखते हुए कहा, 'कल मेरी शादी हुई है और आज मैं यहां हूं। मुझे आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना था। साथ ही, मैं खुद भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

    हिना और रॉकी की लव स्टोरी

    एक्ट्रेस हिना खान की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। हिना और रॉकी बीते 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने इस समय जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव का सामना पूरी हिम्मत के साथ किया है। बिग बॉस के दौरान भी हिना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी का जिक्र किया था।

    ये भी पढ़ें- शादी के बाद वायरल हो रहीं Hina Khan की मेहंदी फोटोज, बेहद सिंपल लेकिन खास था लुक