Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे कोई रखना नहीं चाहता था...' Hina Khan ने आखिर क्यों कही बचपन को लेकर ऐसी बात?

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:59 PM (IST)

    हिना खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। 4 जून को उन्होंने शादी करके हर किसी को चौंका दिया। इसके ठीक अगले ही दिन उन्होंने काम पर वापसी की। अब एक कपल शो के साथ उनका नाम जुड़ रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बचपन के बारे में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि बचपन में उन्हें कोई अपने पास क्यों नहीं रखना चाहता था।

    Hero Image
    हिना खान ने बचपन के बारे में बात की (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने सभी के दिलों में खास जगह बनाई। 4 जून को उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की और इसके अगले ही दिन उन्होंने काम पर वापसी की। इस बीच अब उन्होंने अपने बचपन की यादों के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना खान (Hina Khan) अपने फैंस से किसी भी चीज को छिपाना पसंद नहीं करती हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ने की जानकारी भी उन्होंने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए दी। एक्ट्रेस ने इस बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ाई लड़ी और बाकी सभी को हिम्मत दी और बताया कि कैंसर का सामना करने के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस ने अपने बचपन से जुड़ी कुछ हैरान करने वाली जानकारी शेयर की है।

    बचपन में हिना को कोई अपने पास नहीं रखता था

    पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बचपन की यादों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बचपन में उन्हें कोई रखना नहीं चाहता था। हिना ने इस बात का जिक्र किया कि हर कोई उनके भाई को अपने पास रखने के लिए तैयार हो जाता था, लेकिन उन्हें नहीं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- शादी के कुछ ही दिनों बाद इस शो में नजर आएंगे Hina Khan और रॉकी, अब दिखेगी रिश्ते की असली परीक्षा

    इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं बचपन में काफी ज्यादा शरारती थी और किसी की एक नहीं सुनती थी। मैंने बचपन में खूब झगड़े किए हैं। पढ़ाई में अच्छी जरूर थी, लेकिन पढ़ती नहीं थी। हिना ने बताया कि जब वह पढ़ाई करती थी, तो आसानी से 90 प्रतिशत नंबर लेकर आती थी। लेकिन पढ़ाई पर ध्यान ना देने की स्थिति में भी हिना 60 से 70 प्रतिशत मार्क्स आसानी से लेकर आती थी।

    Photo Credit- Instagram

    हिना खान की पर्सनल लाइफ 

    टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस से लेकर कई अन्य रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में उनका नाम जरूर शामिल किया जाता है। हिना खान की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की। बता दें कि दोनों का नाम पति पत्नी और पंगा कपल रियलिटी शो के लिए भी चर्चा में चल रहा है। शादी के थोड़े समय बाद ही दोनों इस नए कपल्स रियलिटी शो में हिस्सा लेंगे।

    ये भी पढ़ें- Pati Patni Aur Panga: हिना खान से लेकर सुदेश लहरी तक, शो के लिए इन सेलेब्स का नाम हुआ कंफर्म!