Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब युवाओं ने Ashok Kumar को लिखे थे 4 लाख खत, ये सीरियल देखकर मां-बाप से करवाना चाहते थे इस बात के लिए हां

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:26 PM (IST)

    क्या आपको पता है कि भारत में पहला डेली सोप (First Indian Daily Soap) कब आया था? इस शो में भले ही अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने अभिनय नहीं किया था लेकिन इसमें उनकी अहम भूमिका थी। 41 साल पहले आए इस डेली सोप की रिलीज के बाद 4 लाख लोगों ने अभिनेता को चिट्ठी भेजी थी।

    Hero Image
    भारत का पहला डेली सोप। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India's First Daily Soap: आज के दौर में जब हर चैनल पर डेली सोप की भरमार है। कुछ डेली सोप तो क्लासिक कल्ट बन गए और आज भी वे दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। एक ऐसा ही शो 80 के दशक में आया था जो भारत का पहला डेली सोप था और उसकी सफलता की चमक विदेश तक पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 के दशक में टेलीकास्ट हुआ यह डेली सोप टेलीविजन के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। यह उस दौर में इतना पॉपुलर हुआ कि सीरियल के नरेटर को 4 लाख चिट्ठियां भेजी गईं और सिर्फ शादी के लिए। जी हां, हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं, वो है हम लोग (Hu Log)।

    विदेशी शो से इंस्पायर था हम लोग

    1984 में दूरदर्शन (Doordarshan) पर टेलीकास्ट हुआ हम लोग अब तक के टॉप रेटेड डेली सोप में से एक है। यह डेली सोप मेक्सिकन टेलीनोवेला 'वेन कॉन्मिगो' (Ven Conmigo) से प्रेरित थी, लेकिन इसे भारतीय परिवेश और पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप ढाला गया था। मनोहर श्याम ने डेली सोप की कहानी को एक मिडिल क्लास फैमिली की रोजमर्रा की जिंदगी, संघर्ष और उनके आदर्शों को दिखाया गया था।

    यह भी पढ़ें- First Indian Serial: रामायण या महाभारत नहीं, ये है भारत का पहला टीवी सीरियल, विदेश में खूब मचाई थी हलचल

    Hum log

    Photo Credit - X

    मंझे हुए कलाकारों से सजा शो

    'हम लोग' ने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को पहचान दी। विनोद नागपाल (जोगिया), सीमा भार्गव (बड़की), दिव्या सेठ (छोटी), राजेश पुरी (लालिया), अभिलाषा (माजी) और सुषमा सेठ (दादी) जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों में जान फूंक दी लेकिन शो की जान थे दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार, जिन्होंने नरेटर के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

    अशोक कुमार ने फूंकी थी जान

    वह हर एपिसोड के आखिर में कहानी का सार समझाते और दर्शकों से सीधे बात करते थे। उनकी आवाज और उनका अंदाज इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग बेसब्री से उनके 'आगे क्या होगा' का इंतजार करते थे। इस शो की बदौलत ही अभिनेता को नौजवानों की तरफ से चार लाख चिट्ठियां भेजी गई थीं ताकि एक्टर उनके माता-पिता को उनकी मनपसंद शादी करने के लिए मना सके।

    Indias First Serial

    Photo Credit - X

    करोड़ों में थे एपिसोड के व्यूज

    इस शो की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 17 महीने तक भारत में धमाल मचाने के बाद यह यूके में भी टेलीकास्ट हुआ। शो में कुल 156 एपिसोड आए थे जिसके एक-एक एपिसोड के 50 मिलियन व्यूज थे।

    यह भी पढ़ें- Doordarshan पर 90s में कल्ट कॉमेडी शो देख हंसने पर मजबूर हो जाते थे लोग, Jaya Bachchan ने निभाई थी अहम भूमिका