Mr Faisu की वजह से Jannat Zubair के हाथ से निकला ये बड़ा रियलिटी शो, मोटी रकम को एक्ट्रेस ने मार दी लात?
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के ब्रेकअप ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। अब हालिया रिपोर्ट्स की माने तो जन्नत जुबैर ने मिस्टर फैजू की वजह से एक बड़े शो के ऑफर को लात मार दिया है जो एक्ट्रेस को करियर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 23 साल की जन्नत जुबैर बचपन से ही टीवी और बॉलीवुड में काम कर रही हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जन्नत का नाम टीवी के उन स्टार्स में शुमार है, जिनकी निजी जिंदगी की चर्चा भी सोशल मीडिया पर खूब होती है।
अवनीत कौर से सालों पुरानी दोस्ती टूटना हो, या फिर रीम शेख के साथ उनकी अनबन फुलवा एक्ट्रेस किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती हैं। तीन महीने पहले ऐसी रिपोर्ट्स थी कि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू ने अपनी राह अलग कर रही है। जन्नत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए फैजल शेख को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैजू की वजह से जन्नत जुबैर ने एक बहुत ही बड़े रियलिटी शो का ऑफर भी ठुकरा दिया है।
जन्नत जुबैर ने फैजू की वजह से ठुकराया शो का ऑफर?
जन्नत जुबैर कलर्स चैनल का पुराना फेस हैं। वह उनके साथ फुलवा, तू आशिकी और लाफ्टर शेफ सीजन 1 जैसे शोज कर चुकी हैं। ऐसे में फैंस उन्हें बिग बॉस 19 में देखने का एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने उन्हें इस शो में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच भी किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका ऑफर ठुकरा दिया।
बिग बॉस की हर जानकारी शेयर करने वाले एक खबरी पेज के मुताबिक, जन्नत जुबैर रहमानी ने मिस्टर फैजू की वजह से इस सीजन का ऑफर ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जन्नत और फैजू दोनों से ही इस सीजन को लेकर बातचीत कर रहे थे, एक तरफ जहां इन्फ्लुएंसर ने इस शो के लिए हां बोल दिया है, तो वहीं एक्ट्रेस ने उनके बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है।
Photo Credit- Instagram
जन्नत-फैजू के फैंस का टूट गया दिल
इस खबर के सामने आने के बाद जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू के फैंस काफी निराश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर जन्नत नहीं जाएगी, तो फिर फैजू को भी शो में नहीं जाना चाहिए। इतने साल से दोनों को बीबी में देखने का इंतजार है। भगवान करें दोनों साथ ही आ जाए इस शो में, तो धमाल मच जाएगा"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "फैजू बिग बॉस टाइप मटीरियल नहीं है। वह शो को बोरिंग बना देगा। अच्छा होगा कि उसकी जगह मेकर्स किसी और को लेकर आए"। आपको बता दें कि बिग बॉस का सीजन जुलाई के एंड में ऑनएयर होगा। इस वक्त जन्नत रियलिटी शो ट्रेटर में नजर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।