Juhi Parmar ने 4 साल बाद टीवी पर कमबैक को लेकर की बात, सीरियल कुमकुम के सेकेंड सीजन का भी दिया हिंट
अभिनेत्री जूही परमार ने चार साल बाद टीवी पर वापसी की है। वह टीवी शो कहानी हर घर की को होस्ट कर रही हैं। शो में वह महिलाओं से जुड़े विषयों पर बातचीत करती हैं और समाधान तलाशती हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने हुसैन के साथ अपने पॉपुलर शो कुमकुम के दूसरे सीजन पर भी बात की।

दीपेश पांडेय, मुंबई। करीब चार साल बाद टीवी पर वापसी कर रहीं जूही परमार इन दिनों जी टीवी के शो कहानी हर घर की को होस्ट कर रही हैं। शो में वह महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत से उनका समाधान तलाशती नजर आती हैं। धारावाहिक कुमकुम :एक प्यारा सा बंधन से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री जूही परमार चाहती हैं कि इस शो की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया जाए। इस मामले में हमने उनसे बातचीत की। पढ़िए इस बातचीत के अंश...
l. इस शो में महिलाओं से बात करते हुए आपने सबसे बड़ी समस्या क्या देखी?
सबके साथ और सबसे बड़ी समस्या यही है कि उन्हें सुनने वाला ही कोई नहीं है। ज्यादातर औरतों की समस्याओं को घर की सामान्य समस्याएं या छोटी-मोटी समस्याएं कहकर ही टाल दिया जाता है। अक्सर ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं ही बड़ी बन जाती हैं। कुछ लोग शो में काफी बड़ी समस्याएं लेकर आए हैं, लेकिन जब हमने उनकी जड़ों की तलाश की तो पाया कि उनकी शुरुआत किसी न किसी छोटी बात से ही हुई थी। उन चीजों पर बात ही ना होना या उन्हें तवज्जो ना दिया जाना, सबसे बड़ा कारण होता है।
यह भी पढ़ें- 'मैं अवसरवादी नहीं...', 'कुमकुम' एक्ट्रेस जूही परमार ने टीवी अभिनेत्रियों के फिल्मों का रुख करने पर कही ये बात
2. शो में संवाद के महत्व पर भी बातचीत की गई है। परिवार और दोस्तों के बीच संवाद का सबसे सही तरीका आप क्या मानती हैं?
इसका सबसे सही तरीका है कि बिना किसी पक्षपात या पूर्वाग्रह के सामने वाले को सुनें। कई बार इंसान मिलते ही सामने वाले के बारे में एक धारणा बना लेता है। इसलिए वे जो कहना चाहते हैं, हम वो नहीं समझ पाते हैं, बल्कि वो मान बैठते हैं जो चीजें मन-मस्तिष्क में होती हैं। ये ध्यान रखना होता है कि आप समस्या सुलझाने के लिए सुन रहे हैं, न कि सिर्फ अपना पक्ष रखकर स्वयं को सही साबित करने के लिए। होना तो ये चाहिए कि कुछ तुम कहो और कुछ मेरी सुनो।
3. टीवी से चार साल तक दूरी का क्या कारण रहा?
पहली बात, मैं अपनी वेब सीरीज ये मेरी फैमिली में व्यस्त थी। उसके तीन सीजन आए। मैंने आमतौर ऐसा ही किया है कि जब कोई भी शो कर रही होती हूं, तो पूरा फोकस उसी पर करती हूं। अगर कभी कुछ बहुत बढ़िया आया, तो मैंने साथ में दो प्रोजेक्ट किए अन्यथा मैं एक बार में एक ही प्रोजेक्ट करना पसंद करती हूं। दूसरी बात, अब मेरी एक बच्ची है। मुझे उसके साथ भी समय बिताना है। ऐसे में मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि जो काम मैं कर रही हूं, वो ऐसा होना चाहिए कि ये पछतावा ना हो कि मैंने अपनी बच्ची का समय उसे दे दिया।
4. क्या आप भी कुमकुम धारावाहिक का दूसरा सीजन चाहेंगी?
बिल्कुल। मैंने और हुसैन (कुमकुम के अभिनेता हुसैन कुवाजेरवाला) ने साथ में जो भी रील्स बनाईं हैं, वो बहुत वायरल हुईं। मुझे खुशी है कि मेरे शो को आज भी लोग याद करते हैं। ऐसे में अगर इसका दूसरा सीजन बनता है तो फिर यह मेरे लिए नेकी और पूछ-पूछ वाली बात होगी।
5. इसका मतलब आप पुराने धारावाहिकों को फिर से बनाने के पक्ष में हैं..
लोकप्रिय धारावाहिकों के सीजन पहले भी बने हैं। हमारा शो बंद हुए काफी समय हो चुका है। इतने लंबे अंतराल के बाद अगर कोई शो आता है, जिससे आपका बचपन जुड़ा है, आपकी मां की यादें जुड़ी हैं, तो उन कहानियों और पात्रों को देखना अच्छा लगता है। पुरानी यादें लोगों को हमेशा अच्छी लगती हैं।
6. बिग बॉस 5 की विजेता बनने के बाद से उस शो में कितना बदलाव देखती हैं?
ईमानदारी से कहूं तो उसके बाद मैंने वो शो उतना ज्यादा नहीं देखा है। वर्ष 2012 में मैंने शो जीता था और वर्ष 2013 में मैं मां बन गई थी। अब ये उस किस्म का शो नहीं है, जो मैं अपनी बच्ची के साथ देख सकूं या उसके सामने देखना चाहूं। मैंने जितना इंटरनेट मीडिया पर इसके बारे में देखा है, उससे लगता है कि टास्क से लेकर परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं।
7. महिलाओं के सशक्तिकरण पर नई पीढ़ी को शिक्षित करना जरूरी है? इस विषय पर आप बेटी से क्या बातें करती हैं?
बेटी को आत्ननिर्भरता का महत्व समझाने के साथ ही मैं उसे भावनात्मक तौर पर भी मजबूत बनाने का प्रयास करती हूं। जीवन में भावनात्मक पहलुओं की समझ होना भी बहुत जरूरी है, तभी आप जीवन में मजबूती के साथ आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही रिश्तों को भी सहेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।