Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं खत्म हो रहा है Shefali Jariwala के पति पराग त्यागी का दुख, अब वाइफ की याद में सीने पर बनवाया टैटू

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:42 AM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को काफी समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनके पति (Shefali Jariwala Husband) इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर पराग अपना दुख जाहिर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली की याद में एक टैटू बनवाया है।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा गर्ल के तौर पर अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को गुजरे हुए काफी लंबा समय हो गया है। 27 जून को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। शेफाली के आस्मिक निधन से अगर किसी का बुरा हाल है तो वह उनके पति और एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) हैं। अपनी पत्नी को खोने के गम पराग का अंदर से झकझोर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वाइफ शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी ने एक स्पेशल टैटू बनवाया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीर को शामिल रखा है। आइए एक नजर पराग के इस टैटू पर डालते हैं। 

    पराग ने कराया शेफाली का टैटू

    आज के दौर में टैटू बनवाना एक आम बात हो गई है। ज्यादार लोगों के शरीर पर आपको अलग-अलग किस्म के टैटू डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन जब आप किसी स्पेशल के लिए टैटू बनवाते हैं तो वह हमेशा चर्चा का विषय बनता है। यही काम पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में करवाया है। दरअसल हाल ही में पराग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पराग त्यागी अपने सीने पर दिल की तरफ वह वाइफ शेफाली जरीवाला की तस्वीर का स्पेशल टैटू बनावते हुए नजर आ रहे हैं। शुरूआती प्रक्रिया से लेकर अंत तक ये टैटू बनकर कैसे तैयार हुआ, उसकी झलक आपको इस वीडियो में देखने को मिल जाएगी। पराग ने खास तौर पर ये टैटू शेफाली को हमेशा अपने दिल के करीब रखने के लिए बनवाया है। इस टैटू में उन्होंने शेफाली संग अपनी शादी की डेट को शामिल रखा है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    आलम ये है कि अब सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला के पति का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अगर कोई उनके इस कदम की तारीफ कर रहा है। साथ ही पराग त्यागी को एक सच्चा हमसफर बता रहा है। 

    शेफाली के दूसरे पति थे पराग

    दरअसल पराग त्यागी शेफाली जरीवाला के दूसरे पति थे। इससे पहले उन्होंने म्यूजिशियन हरमीत सिंह थे। इसके बाद साल 2014 में शेफाली ने पराग संग दूसरी शादी रचाई। लेकिन उनके निधन से ये रिश्ता भी हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया है। बता दें कि हाल ही में 12 अगस्त को पराग ने अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया था। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं इसका हकदार...' शादी की सालगिरह पर Shefali Jariwala को याद कर इमोशनल हुए पराग

    यह भी पढ़ें- सूनी रही Shefali Jariwala के मुंह बोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ की कलाई, पति पराग त्यागी ने किसे बांधी राखी?