Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 17: बिग बी ने फीमेल कंटेस्टेंट के होंठ पोंछने के बाद पॉकेट में रखा गंदा टिश्यू, बोले- कम मौका मिलता है...

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 17 अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपना सबसे बड़ा क्विज शो लेकर लौट आए हैं। इस बार शो में काफी इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट आए हैं। हाल ही में एक इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी एक फीमेल कंटेस्टेंट के मुंह पोंछने के बाद टिश्यू अपनी पॉकेट में डाल रहे हैं।

    Hero Image
    कौन बनेगा करोड़पति के सेट से बिग बी का वायरल हुआ वीडियो/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2000 के शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं और 17वां 11 अगस्त से ऑनएयर हुआ था। अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 17 ने पहले दिन से ही लोगों की उत्सुकता को दोगुने स्तर पर पहुंचा दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बी का क्विज शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 82 साल के अभिनेता हॉटसीट पर बैठीं एक फीमेल कंटेस्टेंट के साथ मस्ती भरे अंदाज में फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ओल्ड एज वुमन बिग बी के लिए रेखा और जया बच्चन स्टारर 'सिलसिला' फिल्म का एक गाना भी गुनगुना रही हैं, जिसे सुनकर बिग बी काफी शर्मा गए। 

    फीमेल कंटेस्टेंट ने कहा 25 साल लगा दिए

    सोनी टीवी ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कौन बनेगी करोड़पति 17 के सेट से मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हॉटसीट पर बैठी फीमेल कंटेस्टेंट विजया चड्ढा अमिताभ बच्चन से कहती हैं, "मैं 7वीं 8वीं तक बहुत दुखी होती थी कि मेरा नाम विजय क्यों रखा है। जब मैं 8वीं में थी तब आपकी फिल्म आई विजय, जिसमें एक लंबा चौड़ा हैडसम सा लड़का है"। 

    यह भी पढ़ें- KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को मिला पहला करोड़पति, कंटेस्टेंट ने दिया 7 करोड़ के सवाल का जवाब?

    Photo Credit- Instagram

    इस बीच ही अमिताभ कहते हैं, "हर  पिक्चर में मेरा नाम विजय रख देते हैं। जिसमें फीमेल कंटेस्टेंट कहती हैं कि ये आप और मेरे पर सूट करता है"। इसके साथ ही एक फ्लैशबैक दिखाया गया है कि विजया बिग बी से शिकायत करती हैं कि सर मिले नहीं आप 25 साल लगा दिए आपने। इसके बाद वह बिग बी के लिए सिलसिला फिल्म का गाना 'ये कहां आ गए हम' गाने लगती हैं, जिसे सुनकर बिग बी शर्मा जाते हैं। 

    बिग बी ने किया कंटेस्टेंट संग फ्लर्ट

    सदी के महानायक से बात करते हुए महिला पानी पीने लगती हैं, जैसे ही वह गिलास नीचे रखती हैं, बिग बी अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें टिश्यू देते हैं और कहते हैं कि आप अपने होंठ पोंछ लीजिए। विजया टिश्यू लेती हैं और अपने होंठ पोंछने लगती हैं, वह कहती हैं कि ये टिश्यू आप मेरे पास ही रहने दीजिये। ये देखकर अमिताभ विजया के हाथ से टिश्यू ले लेते हैं और कहते हैं, "बहुत कम अवसर मिलता है कि महिलाओं के होंठों पर...' इतने में पीछे से भीड़ हंसने लगती है और बिग बी चुप हो जाते हैं। 

    शहंशाह को फ्लर्ट करते देखकर विजया उनसे पूछती हैं कि क्या जया जी आपकी पॉकेट नहीं चेक करेंगी। तो भी बिग बी कहते हैं, "कभी हो ही नहीं सकता ऐसा..चेक भी किया तो बोल देंगे नाक पोंछ रहे थे हम अपनी"।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: 'नरक' से जुड़ा था 7.5 लाख का ये सवाल, दो लाइफलाइन यूज करने के बाद भी नहीं दे पाई जवाब, आपको मालूम?