Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati 17: क्विज शो की हॉटसीट हुई तैयार, आ गई अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 17 की ऑनएयर डेट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    KBC 17 कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि अब खत्म हो चुका है। 1 से 4 मई तक लोगों के पास ये मौका था कि पंजीकरणकर्ता सीधे ऑडिशन देकर शो का हिस्सा बन सके। अमिताभ बच्चन का ये शो अब कब से ऑनएयर होगा उसकी डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है।

    Hero Image
    कौन बनेगा करोड़पति 17 की ऑनएयर डेट आउट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए जितनी उत्सुकता उनके सामने हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट को होती है, उतनी ही टीवी पर इस शो को देखने वाले दर्शकों को भी होती है। बिग बी के कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को लेकर रजिस्ट्रेशन तो 3 महीने पहले ही शुरू हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मई को क्विज शो का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था और दर्शकों को ये मौका मिला था कि वह घर बैठे पूछे गए सवाल का सही जवाब दे और महानायक के सामने हॉटसीट पर बैठ सके। अब सोनी टीवी के मेकर्स ने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है और इस शो की ऑनएयर डेट पर से पर्दा उठा दिया है। 

    कब से ऑनएयर होगा कौन बनेगा करोड़पति 17?

    सोनी टीवी (Sony Tv) अब तक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति के कई प्रोमोज शेयर कर चुका है। इस बार अमिताभ बच्चन के क्विज शो की थीम 'जहां अकल वहां अकड़ है'। इस थीम से ये साफ जाहिर है कि इस बार बिग बी के शो में अकड़ उसकी चलेगी, जिसकी अकल दौड़ेगी। 

    यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हॉट सीट तक पहुंचने की क्या होगी प्रक्रिया?

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    ये शो इसी महीने यानी कि 11 अगस्त से रात को 9 बजे ऑनएयर होगा। आपको बता दें कि ये ऐसा अकेला आइकॉनिक क्विज शो है, जिसने इतने सालों तक टीवी पर राज किया है। इस शो के अब तक टोटल 16 सीजन में 1368 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। इस शो में अभी तक टोटल 2143 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुके हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    KBC 16 की डेट सामने आते ही दर्शकों में दिखा उत्साह 

    कौन बनेगा करोड़पति की ऑनएयर डेट सामने आते ही दर्शकों में सोशल मीडिया पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, "केबीसी दुनिया में सबसे बेहतरीन क्विज शो में से एक है। केबीसी सिर्फ एक गेम शो ही नहीं है, बल्कि एक आम इंसान के लिए हॉटसीट पर बैठने का एक सुनहरा अवसर है, जो लोगों की जिंदगी बदल देता है। हम केबीसी की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हैं"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    दूसरे यूजर ने लिखा, "जब बच्चन साहब पूछते हैं 'क्या ये आपका फाइनल जवाब है? तो दिल और दिमाग की असली लड़ाई शुरू होती है। केबीसी हर रात नए सपनों को पंख देता है, ज्ञान का सेलिब्रेशन है ये शो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "लग रहा है कि इस बार ये शो CID 2 को भी पीछे छोड़ने वाला है"। 

    यह भी पढ़ें- KBC की तर्ज पर हॉट सीट पर बैठेंगे हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी, जीतेंगे नकद पुरस्कार