Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15: खाना पकाने के बाद अब खतरों से खेलेगा ये फेमस स्टार, खुद ही दे दिया हिंट!

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:08 AM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 15 रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन खूब चर्चा में है। शो कब शुरू होगा और कौन-कौन कंटेस्टेंट बनेगा यह जानने के लिए लोग बेताब हैं। अभी तक कई सितारों के नाम सामने आए हैं जो शो में शामिल हो सकते हैं। अब इस लिस्ट में एक और का नाम ऐड हो गया है।

    Hero Image
    खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में दिखेगा ये स्टार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron Ke Khiladi 15: जैसे-जैसे खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन शुरू होने के नजदीक है, नए-नए नाम कंटेस्टेंट्स लिस्ट में सामने आ रहे हैं। इस बार बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सेलेब्स खतरों से सामना करेंगे। इस लिस्ट में एक और सितारे का नाम शामिल हो जाएगा है जो टीवी पर अपने लजीज खाने के लिए जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि शायद इस साल खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 नहीं आएगा। मगर ऐसा नहीं होगा। रोहित शेट्टी अपनी गैंग के साथ खतरों से खेलने आ रहे हैं। 14वें सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने अपने नाम किया था। अब 15वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक नए कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है जो शो का हिस्सा बन सकता है। 

    गौरव को मिला था ऑफर

    यह नए कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि जाने-माने टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) हैं। अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने वाले गौरव को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि वह रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है। अब खुद उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इसको लेकर हिंट दे दिया है।

    यह भी पढ़ें- नहीं टूटने दिया फैंस का दिल! Khatron Ke Khiladi 15 और बिग बॉस पर आया ऐसा अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे आप

    KKK 15 में शामिल होने पर क्या बोले गौरव?

    पिंकविला के साथ बातचीत में जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है? इस बारे में एक्टर ने कहा, "यह सच है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ऑफर को स्वीकार कर लिया है तब एक्टर ने चीयर्स कहा। साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि यह सच भी ना हो। खैर, यह बात तो साफ है कि गौरव को अप्रोच किया गया था। अब उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट किया है या नहीं, यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। मगर उनके रिएक्शन से लग रहा है कि वह KKK 15 में नजर आएंगे। बाकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

    Gaurav Khanna

    Photo Credit - Instagram

    खाना पकाने में महारथ हासिल

    अनुपमा में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोर चुके गौरव खन्ना पिछले कुछ समय से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए चर्चा में थे। लजीज खाना बनाने के दम पर गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम की। 

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में सबकी छुट्टी करने आ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन, रह चुकी हैं आर्मी ऑफिसर