लो चल गया पता! Kumkum Bhagya में इस तरह होगी प्रीता का कमबैक, हॉस्पिटल में नाजुक हालत में दिखीं एक्ट्रेस
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता अरोड़ा यानी श्रद्धा आर्या को दर्शकों से बहुत प्यार मिला। कुछ महीने पहले ही कुंडली भाग्य खत्म हुआ। श्रद्धा आर्या ने शो से मैटरनिटी लीव ली थी। अब कुमकुम भाग्य के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है जो उनकी वापसी का इशारा कर रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और शक्ति आनंद हिट टेलीविजन सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा के रूप में वापस आ गए हैं। अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद श्रद्धा काफी समय से मैटरनिटी ब्रेक पर थीं। अब फाइनली एक्ट्रेस ने वापसी का मन बना लिया है। एक्ट्रेस ने पिछले साल ही एक बेटा और बेटी को जन्म दिया था। दिसंबर 2024 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था।
बुधवार को निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें प्रीता और करण की सीरियल में वापसी दिखाई गई।
मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो
क्लिप में दिखाया गया है कि करण एक अस्पताल का उद्घाटन करते हुए एक ग्रैंड एंट्री करते हैं। जैसे ही वह एंट्री करते हैं उनकी मुलाकात प्रीता की बेटी प्रार्थना पारीख (प्रणाली राठौड़) से होती है, जो अपनी लापता मां की तलाश में है। जब करण पूछता है कि वह किसे ढूंढ रही है, तो वह जवाब देती है अपनी मां को, जिसके बाद करण कहते हैं, 'मैं अपनी प्रीता को।'
Bhagya le aaya hai Preeta aur Karan ko Prarthana ki zindagi mein, ab kya hoga iss kahaani ka naya mod?
Dekhiye #KumkumBhagya, har roz, raat 9 baje, sirf #ZeeTV par. #Prarthana #Karan #Preeta #Promo pic.twitter.com/KOA6Ncqw3H
— ZeeTV (@ZeeTV) April 23, 2025
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya के 'प्रीता' और 'करण' को साथ देख झूम उठे फैंस, श्रद्धा के लिए धीरज ने किया कुछ स्पेशल
प्रोमो में दिखी प्रीता की झलक
इतनी देर में उनके पास से एक स्ट्रेचर निकलता है जिससे करण का हाथ टच होता है। करण को वह टच बिल्कुल प्रीता के स्पर्श जैसा फील होता है। अब ये मुलाकात आने वाले एपिसोड में कितना ड्रामेटिक होगी ये तो आपको एपिसोड देखने पर ही पता लगेगा। इसका कैप्शन है- भाग्य ले आया है करण और प्रीता को प्रार्थना की जिंदगी में, अब क्या होगा इस कहानी का नया मोड़? देखिए #KumkumBhagya
पिछले साल दिसंबर में किया था रैप-अप
पिछले साल दिसंबर में, कुमकुम भाग्य के स्पिन-ऑफ शो कुंडली भाग्य ने अपने सात साल के सफल दौर का समापन किया। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, "आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया क्योंकि... कुछ भी नहीं... कोई भी शब्द सही मायने में यह नहीं बता सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है... वह क्षण जब मैं अपने सबसे सफल, संतुष्टि देने वाले और स्थायी काम को अलविदा कह रही हूं। #कुंडलीभाग्य।" फैंस को आने वाले एपिसोड्स में और भी कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।