Kumkum Bhagya: 11 साल बाद टीवी से गायब हो जाएगा 'कुमकुम भाग्य'? इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) 11 साल बाद बंद होने जा रहा है। टीआरपी में गिरावट के कारण मेकर्स ने यह फैसला लिया है। शो में कई बार स्टारकास्ट बदली गई जिससे दर्शकों की रुचि कम हो गई। प्रणाली राठौड़ अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल जैसे कलाकार अभी शो में हैं। आइए जानते हैं कि इसका आखिरी एपिसोड कब आएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच कुछ हिट सीरियल्स का जिक्र अक्सर चलता है। कुछ पारने शोज के बंद होने का अपडेट आता है, तो प्रशंसकों को काफी दुख होता है। अब Zee TV के एक हिट सीरियल को बंद करने की तैयारी की जा रही है। इससे जुड़ा अपडेट भी आ गया है टीवी पर इसका आखिरी एपिसोड कब आएगा।
यहां हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं, उसका नाम कुमकुम भाग्य है। टीवी पर यह शो साल 2014 में शुरू हुआ यह शो अब ऑफएयर होने वाला है। सवाल खड़ा होता है कि इस शो के बंद होने के पीछे की बड़ी वजह क्या है।
11 साल बाद बंद होने वाला है कुमकुम भाग्य
टीवी की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य 11 साल बाद बंद होने जा रहा है। सालों तक इस शो ने टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाए रखी, लेकिन इन दिनों इसे पहले जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस वजह से मेकर्स ने शो को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, बीते सालों के दौरान इसकी स्टारकास्ट में भी बदलाव किया गया है। इस सीरियल की फेम कास्ट सृति और शब्बीर अब इसका हिस्सा नहीं हैं। यही कारण है कि शो में मल्टीपल लीप आए, जो दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आए।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- लो चल गया पता! Kumkum Bhagya में इस तरह होगी प्रीता का कमबैक, हॉस्पिटल में नाजुक हालत में दिखीं एक्ट्रेस
इस पॉपुलर शो की हालिया स्टोरीलाइन की बात करें, तो इन दिनों इसमें प्रणाली राठौड़, अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल अहम किरदारों की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच अपडेट आया है कि शो को अगले महीने बंद कर दिया जाएगा।
किस वजह से ऑफएयर हो रहा है कुमकुम भाग्य?
IWMBUZZ ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा किया है कि कुमकुम भाग्य को बंद करने का फैसला गिरती टीआरपी के कारण लिया जा रहा है। दरअसल, इस शो की टीआरपी में लंबे समय से गिरावट दर्ज की जा रही थी। एकता कपूर के हिट सीरियल की लिस्ट में शामिल यह शो अब टीवी से गायब होने वाला है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहले शो को बंद करने की तैयारी नहीं थी, लेकिन जब मेकर्स को इसके लिए नया 7 बजे का स्लॉट मिला, तो एकता कपूर ने शो को खत्म करना बेहतर समझा।
Photo Credit- Instagram
कब आएगा सीरियल का आखिरी एपिसोड?
कुमकुम भाग्य सीरियल के अंतिम एपिसोड पर अपडेट आ गया है। टीआरपी में गिरावट का सामना करने की वजह से शो को बंद किया जा रहा है और इसका आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को आएगा। इस सीरियल को 'गंगा भाई की बेटियां' रिप्लेस करेगा। बता दें कि इस शो को रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।