Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: स्केच में बनी तस्वीर देख चौंक जाएगी तुलसी, वीरेन पर क्या लगेंगे आरोप
स्मृति ईरानी को टीवी की ओजी बहू के तौर पर देखा जाता है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ एक बार वो फिर से तुलसी के किरदार में वापसी कर रही हैं। 8 सालों तक चला यह शो हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन क्लासिक्स में से एक था। 17 साल बाद यह शो अपने प्रशंसकों के लिए वापस आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूसरे सीजन में भी खूब चर्चा में बना हुआ है। यही वजह है कि शो टॉप लिस्ट में बने हुए अनुपमा को पछाड़कर टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर आ चुका है। हम रोज आपको शो से जुड़ा हर एक अपडेट अपनी खबर के माध्यम से आपको देते हैं। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट में आपके लिए क्या है?
किसने किचन में छुपाया था हार?
पिछले 8 अगस्त के एपिसोड में हमने देखा कि परी की सगाई हो रही है और उसकी सास मुन्नी पर हीरे का हार लूटने का आरोप लगाती है। वह कहती है कि वह मुन्नी की तलाशी लेना चाहती है, लेकिन तुलसी मना कर देती है। कल रात (9 अगस्त, 2025) के एपिसोड में, हमने देखा कि मुन्नी रोने लगती है और कहती है कि अगर उसकी तलाशी ले ली जाए तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसी बीच, ऋतिक किचन से आता है और कहता है कि उसने गलती से हार किचन में रख दिया था। लेकिन सच तो यह है कि मुन्नी को फंसाने के लिए वीरेन ने ही हार किचन में रखा था।
बहाना बनाकर स्केच खरीदने जाएगी परी
उधर, वृंदा की मां उसे घर से बाहर नहीं निकलने देती, लेकिन वह सब्ज़ी खरीदने का बहाना बनाकर घर से निकल जाती है और स्केच लेने चली जाती है।
परी और अजय की सगाई हो जाती है, लेकिन तुलसी को अब भी लगता है कि पारेख परिवार उसकी बेटी के लिए सही परिवार नहीं है। वह मिहिर को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह बस यही कहता है कि वे रूढ़िवादी हैं और परी अजय के साथ खुश है।
After 11 episodes !! Now finally we have the first meet of Angad and Vrinda = #Vridang maybe ? #KSBKBT #KSBKBT2 #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi #RohitSuchanti #TanishaMehta pic.twitter.com/1eCnPlVv43
— Nush 🇮🇳 (@NushDiaries) August 9, 2025
स्केच में किसकी तस्वीर?
वृंदा स्केच लेकर शांति निकेतन पहुंचती है, लेकिन तुलसी का फोन नहीं लगता। घर के बाहर इंतज़ार करते हुए, उसकी मुलाक़ात अंगद से होती है, लेकिन एक अजीबोगरीब स्थिति के कारण, वे एक-दूसरे से बात नहीं कर पाते। वृंदा शांति निकेतन के बाहर सो जाती है, लेकिन आखिरकार तुलसी बाहर आती है और उसे देख लेती है। वृंदा स्केच तुलसी को देकर चली जाती है।
tulsi ka qahar loading…soon🔥 viren babu ab toh aap gaye 😭🤣@EktaaRKapoor @smritiirani #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi pic.twitter.com/G8VFHYypEE
— Gumnaam✨ (@RajxSimran) August 9, 2025
मिहिर ने की शांत करने की कोशिश
स्केच देखती है और यह देखकर चौंक जाती है कि उसमें जो आदमी है वह वीरेन है। दूसरी ओर, परी मिहिर के सामने रो पड़ती है और तुलसी से शिकायत करती है कि भले ही उसकी सगाई हो गई थी, फिर भी उसने मुन्नी के लिए इतनी छोटी सी बात पर बखेड़ा खड़ा कर दिया। परी कहती है कि उसका दिल पहले ही एक बार टूट चुका है और वह एक और दिल टूटने को बर्दाश्त नहीं कर सकती। मिहिर उसे शांत करने की कोशिश करता है। आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि तुलसी, वीरेन पर दुर्घटना करने का आरोप लगाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।