Laughter Chefs 2 Winner: फिनाले से पहले ही विनर का नाम आ गया सामने, ये स्टार बनेगा रनर-अप?
Laughter Chefs Season 2 Grand Finale भारती सिंह होस्टेड कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का आज ग्रैंड फिनाले हैं। फिनाले से पहले ही पता चल गया है कि इस सीजन की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट को मिली है। वहीं कौन शो का रनर-अप बनेगा इसका भी नाम सामने आ रहा है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जब से शुरू हुआ है, तभी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। कुकिंग और कॉमेडी का बराबर तड़का लगाने वाले इस शो का पहला सीजन जितना सुपरहिट हुआ था, दूसरा सीजन भी उतना ही पसंद किया गया है। 6 महीने के टेलीकास्ट के बाद अब लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है।
भारती सिंह होस्टेड लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का आज यानी 27 जुलाई 2025 को ग्रैंड फिनाले है। इस बार सीजन की ट्रॉफी कौन ले जाएगा, इसका पता तो शाम को चलेगा। मगर अभी से ही विनर और रनर-अप का नाम की चर्चा शुरू हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आखिर कौन शो का विनर बनेगा।
कौन होगा लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का विनर?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग एक महीने पहले ही हो गई थी। उस वक्त ऐसी खबर थी कि शो के विनर कोई और नहीं बल्कि अली गोनी (Aly Goni) और उनकी पेयर रीम शेख (Reem Shaikh) बनेंगी, जबकि फर्स्ट रनर-अप का खिताब करण कुंद्रा और एल्विश यादव के पास होगा। वहीं, तीसरे नंबर पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य हैं। हालांकि, अब अब फिल्मीबीट की मानें तो अली गोनी और रीम शेख विनर नहीं बल्कि रनर-अप होंगे।
यह भी पढ़ें- Laughter Chefs सीजन 2 को मिल गया अपना विजेता? ट्रॉफी के साथ फोटोज हुईं वायरल
वहीं, एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अली गोनी और रीम शेख ही विनर होंगे। खैर, अभी तक ऑफिशियली नाम अनाउंस नहीं किया गया है और ना ही सेलेब्स ने इसको लेकर कोई अपडेट दिया है। ऐसे में आज ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा कि कौन सीजन का विजेता होगा।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स
- अली गोनी और रीम शेख
- करण कुंद्रा और एल्विश यादव
- रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य
- अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल
- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
- कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक
- निया शर्मा और सुदेश लहरी
मनारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा थे, लेकिन वे पहले ही शो से बाहर हो गए हैं। पहले मनारा की जोड़ी सुदेश के साथ बनी थी और अब्दू की एल्विश के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।