Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chefs 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने चैंपियन, लाफ्टर शेफ्स 2 की रनरअप रही ये जोड़ी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:17 AM (IST)

    Laughter Chefs Season 2 Winner कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन खत्म हो गया है। इस कुकिंग शो में कॉमेडी का तड़का भी दर्शकों को खूब पसंद आया। एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ये शो जीतने में सफल रही है। जबकि टीवी के ये दो सुपरस्टार कुकिंग शो में रनरअप रहे हैं।

    Hero Image
    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर की हुई अनाउंसमेंट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुकिंग शो को आमतौर पर लोग खाना बनाने की रेसिपी और नई डिश बनाना सिखने के लिए काफी समय से देखते आए हैं, लेकिन कलर्स टीवी पर शुरू हुए लाफ्टर शेफ ने इस नजरिए को बदलने का काम किया है। यह कुकिंग शो दर्शकों के लिए कॉमेडी का जरिया भी बन गया। इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया और अब लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर की घोषणा भी हो गई है। फिनाले एपिसोड में खाने का ही नहीं, बल्कि कॉमेडी का भी तड़का लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर के नाम को लेकर पहले से ही दावा किया गया। एल्विश यादव ने अपने पार्टनर करण कुंद्रा के साथ मिलकर इस कुकिंग शो को जीता है वहीं रनरअप के तौर पर अली गोनी और रीम शेख को संतुष्ट होना पड़ा है।

    एल्विश यादव की एंट्री से क्या बढ़ी शो की पॉपुलैरिटी?

    लाफ्टर शेफ्स के हालिया सीजन में पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव भी नजर आए। फैंस को लग रहा था कि वह इस शो के विनर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उनके खाने को जज ने खूब सराहा। इसके बाद भी वह सीजन के विनर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की विनर रुबीना की एंट्री से भी शो में कॉमेडी का तड़का लगा।

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs Season 2 Finale: कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले, कौन मारेगा बाजी? जानें सबकु

    एल्विश और करण ने जीता विनर का खिताब

    कुकिंग शो के विनर का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है। वायरल रिपोर्ट में पहले ही दावा किया गया था कि वह दोनों ही इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। आखिरकार फिनाले एपिसोड में दोनों के नाम की घोषणा कर दी गई।

    लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन रहे हैं?

    • अली गोनी और रीम शेख
    • करण कुंद्रा और एल्विश यादव
    • रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य
    • अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल
    • अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
    • कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक
    • निया शर्मा और सुदेश लहरी

    बता दें कि मनारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा थे, लेकिन बाद में दोनों ही शो से अलग हो गए। इसके बाद फिर शो रीम शेख और निया शर्मा की एंट्री फिर से हुई। दोनों ही पहले सीजन में नजर आ चुकी थीं।

    यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 Winner: फिनाले से पहले ही विनर का नाम आ गया सामने, ये स्टार बनेगा रनर-अप?